
सना मीर
पाकिस्तानी महिला टीम को महिला वर्ल्ड कप 2025 में बांग्लादेश की टीम से 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए। इसके बाद बांग्लादेश ने इस टारगेट को आसानी से चेज कर लिया। पाकिस्तान का मौजूदा वर्ल्ड कप में यह पहला ही मुकाबला था और उसी में हार झेलनी पड़ी। इस मैच में कॉमेंट्री के दौरान पाकिस्तानी टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने कश्मीर को लेकर विवादित बयान दे दिया था, जिस पर उन्होंने सफाई दी है।
सना मीर ने कही थी ये बात
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जब पाकिस्तानी प्लेयर नतालिया परवेज बल्लेबाजी के लिए उतरी थीं, तब सना मीर ने कहा कि नतालिया आजाद कश्मीर से आती हैं और उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए लाहौर आना पड़ता है। उनके इस विवादित बयान के बाद ही बवाल मच गया, क्योंकि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और पाकिस्तान ने कश्मीर के एक हिस्से पर जबरन कब्जा कर रखा है। कश्मीर के जिस हिस्से पर पाकिस्तान ने कब्जा जमाया हुआ है। उसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कहा जाता है, जबकि सना मीर ने उसे आजाद कश्मीर बता दिया।
भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था इरादा: सना मीर
अब सना मीर ने अपने बयान के बाद सफाई दी है। उन्होंने कहा कि एक पाकिस्तानी खिलाड़ी के गृहनगर के बारे में मेरी टिप्पणी का उद्देश्य केवल यह बताना था कि पाकिस्तान के एक खास क्षेत्र से आने के कारण उसे किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और उसका सफर कैसा रहा। यह उस कहानी का हिस्सा है जो हम कमेंटेटर के तौर पर बताते हैं कि खिलाड़ी कहां से आते हैं। कृपया इसका राजनीतिकरण न करें। वर्ल्ड फीड पर एक कमेंटेटर के तौर पर हमारा काम खेल, टीमों और खिलाड़ियों पर फोकस करना है। मेरे दिल में कोई दुर्भावना नहीं है या भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है।
Sana Mir Tweet
यह भी पढ़ें:
मोहम्मद सिराज ने टेस्ट में मिचेल स्टार्क से छीन लिया ताज, साल 2025 में बन गए नंबर-1