
आलिया भट्ट और ट्विंकल खन्ना।
ट्विंकल खन्ना का सेंस ऑफ ह्यूमर और उनका बेबाक अंदाज उन्हें बाकी सेलिब्रिटीज से अलग बनाता है और इसका एक मजेदार उदाहरण हाल ही में उनके नए टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के ताजा एपिसोड में देखने को मिला। इस खास एपिसोड में आलिया भट्ट और वरुण धवन गेस्ट बनकर पहुंचे थे और जब ये चारों कलाकार एक ही सेट पर जमा हुए तो हंसी का बवंडर उठना तय था। लेकिन मजाक-मस्ती के बीच ट्विंकल ने एक ऐसा किस्सा शेयर किया, जिसने पहले तो सभी को चौंका दिया और फिर सबकी हंसी छूट गई।
ट्विंकल का खुलासा
शो के दौरान ट्विंकल ने एक पुरानी बात याद करते हुए बताया कि किस तरह एक बार ऋषि कपूर की जन्मदिन की शुभकामनाओं ने उन्हें एक ‘कपूर खानदान की नाजायज संतान’ तक बना डाला था। उन्होंने कहा कि कम से कम सोशल मीडिया की दुनिया को तो ऐसा ही लगने लगा था। ट्विंकल ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘आलिया के ससुर की वजह से मैं लगभग कपूर बन ही गई थी। एक बार उन्होंने मेरे बर्थडे पर ट्वीट किया कि अरे, पता है… जब तुम अपनी मां के पेट में थीं, तब मैंने उनके लिए गाना गाया था। बस फिर क्या था! सबको लगा कि मैं उनकी नाजायज बेटी हूं!’
यहां देखें पोस्ट
ऋषि कपूर को देनी पड़ी थी सफाई
ट्विंकल के इस बयान पर सेट पर सबकी हंसी छूट गई, लेकिन उन्होंने आगे बताया कि उस ट्वीट को लेकर चीजें इतनी बढ़ गई थीं कि ऋषि कपूर को खुद सफाई देनी पड़ी थी। उन्होंने बाद में ट्वीट किया, ‘जन्मदिन मुबारक हो। 1973 में ‘बॉबी’ में जब मैं तुम्हारी मां (डिंपल कपाडिया) के लिए गाना गा रहा था, तब तुम उनके पेट में थीं।’ लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर मजाक से ज्यादा ‘तथाकथित खुलासे’ वाली कहानियां फैल चुकी थीं।
आलिया हुई शॉक तो ट्विंकल ने दी सफाई
जब ट्विंकल ये किस्सा सुना रही थीं, तभी काजोल ने मजाक में आलिया की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उसके चेहरे के हाव-भाव कुछ अजीब हो गए हैं। ट्विंकल ने भी तुरंत बात लपकते हुए आलिया की तरफ देखकर हंसते हुए कहा, ‘मैं तुम्हारी ननद नहीं हूं, यह सिर्फ एक गलती थी।’ यह सुनकर सेट पर ठहाकों की बौछार हो गई। वरुण धवन भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने भी चुटकी लेते हुए कहा, ‘आलिया सोच रही है कि अब रिएक्ट कैसे करें!’
कंट्रोवर्सी नहीं, कॉमेडी है ट्विंकल का स्टाइल
ट्विंकल खन्ना को जितना उनके लिखे कॉलम्स और किताबों के लिए जाना जाता है, उतना ही उनका हाजिरजवाब और चुटीला अंदाज भी चर्चा में रहता है। इस किस्से में भले ही एक जमाने की कंट्रोवर्सी छुपी हो, लेकिन ट्विंकल ने जिस अंदाज में इसे सुनाया, वो साबित करता है कि वह आज भी हाजिरजवाबी की क्वीन हैं। ट्विंकल और काजोल का ये टॉक शो मनोरंजन का जबरदस्त डोज बनता जा रहा है। दोनों की केमिस्ट्री, मेहमानों के साथ बातचीत और खुलकर की जाने वाली बातें इस शो को बाकी से अलग बनाती हैं।
ये भी पढ़ें: ‘सैयारा’ से ‘छावा’ तक, 2025 की सबसे बड़ी हिंदी ओपनिंग में छाईं ये 10 फिल्में, लिस्ट में ‘कांतारा चैप्टर 1’ शामिल