
रोहित शर्मा और विराट कोहली
भारतीय टीम को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसको लेकर अभी स्क्वाड का ऐलान होना बाकी है। अभी टीम इंडिया घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके खत्म होने बाद वह ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना होगी। वनडे सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी को लेकर सभी फैंस की नजरें टिकी हुई हैं, जिसमें स्क्वाड का ऐलान होने से पहले दोनों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज के अलावा पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है।
रोहित और विराट का वनडे सीरीज में खेलना लगभग तय
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार 4 अक्टूबर यानी शनिवार को किया जा सकता है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में भविष्य को लेकर उनसे चर्चा होगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिये उनका चयन होना तय है। रोहित और कोहली ने मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेला है और उन्होंने पिछले सात महीने में काफी मेहनत की है। दोनों टेस्ट और वनडे से रिटायर हो चुके हैं और सिर्फ वनडे में खेल रहे हैं। रोहित और कोहली से दक्षिण अफ्रीका में साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए उनके भविष्य पर भी बात होगी। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार भारतीय टीम को इस सीजन में सिर्फ छह वनडे मैच खेलने हैं जिसमें तीन ऑस्ट्रेलिया में और तीन न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर होंगे ऐसे में वह दोनों को लेकर जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहती।
शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह को दिया जा सकता है आराम
वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को दूसरा मुकाबला 10 से 14 अक्टूबर तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है और इसके ठीक 4 दिन बाद ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज हो जाएगा। ऐसे में शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उन्हें इस दौरे से आराम दिया जा सकता है। वहीं इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जो एशिया कप 2025 में फाइनल मुकाबले से ठीक पहले चोटिल हो गए थे वह इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और इस स्थिति में नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है। भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलियाई दौरा 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगा।
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: एशिया कप का सबसे बड़ा खिलाड़ी भारत लौटते ही हुआ फुस्स, गोल्डन डक का शिकार