
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 प्वाइंट्स टेबल।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में तीन अक्टूबर को टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच में गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पूरी तरह से इंग्लैंड टीम का गेंद और बल्ले दोनों से दबदबा देखने को मिला जिसमें उन्होंने पहले अफ्रीकी महिला टीम को 20.4 ओवर्स में सिर्फ 69 रनों के स्कोर पर समेटा और बाद में ये टारगेट 14.1 ओवर्स में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। वर्ल्ड कप में इंग्लैंड महिला टीम अपनी इससे अच्छी शुरुआत की कल्पना नहीं कर सकती थी, वहीं उन्हें इसका फायदा प्वाइंट्स टेबल में भी मिला जिसमें वह सीधे पहले नंबर पर पहुंच गए।
टॉप-4 में रहने के लिए टीमों के बीच शुरू हुई रोमांचक जंग
वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अभी तक सभी टीमों ने अपना 1-1 मुकाबला खेल लिया है, जिसमें अब टॉप-4 में बने रहने के लिए रोमांचक जंग भी देखने को मिल रही है। इंग्लैंड महिला टीम ने जीत के साथ जहां 2 अंक हासिल किए तो वहीं उनका नेट रनरेट 3.773 का है, जिसके दम पर वह पहले नंबर पर काबिज हो गए हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 अंक और 1.780 के नेट रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर बांग्लादेश की टीम 2 अंक और 1.623 नेट रनरेट के साथ है, जबकि टीम इंडिया जिन्होंने अपने पहले मैच में श्रीलंका महिला टीम को मात दी थी वह अब 2 अंक और 1.255 के नेट रनरेट के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है।
इन टीमों का नहीं खुला अब तक खाता
टॉप-4 में अभी काबिज टीमों के अंकों का खाता जहां खुल चुका है, तो अंतिम चार पायदान पर श्रीलंका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की महिला टीम है, जिनको टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में जहां हार का सामना करना पड़ा तो वहीं उनका नेट रनरेट भी काफी खराब देखने को मिल रहा है। ऐसे में इन सभी के लिए आगे की राह आसान नहीं रहने वाली है। महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का अगला मुकाबला 4 अक्टूबर को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें