‘सैयारा’ से ‘छावा’ तक, 2025 की सबसे बड़ी हिंदी ओपनिंग में छाईं ये 10 फिल्में, लिस्ट में ‘कांतारा चैप्टर 1’ की एंट्री


saiyaara, chhaava, kantara- India TV Hindi
Image Source : YRF, RISHAB SHETTY, VICKY KAUSHAL/INSTA
सैयारा, कांतारा और छावा।

ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका किया है। फिल्म से लोगों को बड़ी उम्मीदें थी और फिल्म उन पर खरी उतरती भी नजर आई। ऋषभ शेट्टी का स्टारडम न सिर्फ साउथ में दिखा बल्कि हिंदी बेल्ट में भी फिल्म की धूम देखने को मिली। खास बात यह है कि इसके हिंदी वर्जन ने आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे दिग्गज सितारों की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। रिलीज के साथ ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े और नए बनाए भी। इस वक्त की सबसे चर्चित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ 2025 की सबसे बड़ी हिंदी ओपनिंग की लिस्ट में शामिल हो चुकी है।

पहले दिन कैसा रहा ‘कांतारा चैप्टर 1’ का हाल

ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने हिंदी में करीब 19 से 21 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इतना ही नहीं, फिल्म ने पहले दिन करीब 28.78% ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जिसमें अभी नाइट शो शामिल नहीं हैं। गौरतलब है कि 2022 में रिलीज हुई पहली ‘कांतारा’ फिल्म ने पहले दिन महज 1.27 करोड़ रुपये की कमाई की थी। उस तुलना में ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने लगभग 1400% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की है। अब देखने वाली बात होगी कि यह फिल्म ‘कांतारा’ के 81.1 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन को कितने दिनों में पार करती है।

इन फिल्मों का दबदबा

इस साल की सबसे बड़ी हिंदी ओपनिंग में विक्की कौशल की ‘छावा’ का दबदबा कायम है। वहीं सलमान खान की ‘सिकंदर’ और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई है। 19 करोड़ की ओपनिंग के साथ ‘कांतारा चैप्टर 1’ लिस्ट में 6वें स्थान पर है।

2025 की टॉप ओपनिंग डे ग्रॉसर्स में शामिल फिल्मों की लिस्ट:

  • 1. छावा (विक्की कौशल) – ₹33.10 करोड़
  • 2. सिकंदर (सलमान खान) – ₹30.06 करोड़
  • 3. वॉर 2 (ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर) – ₹29 करोड़
  • 4. हाउसफुल 5 (अक्षय कुमार) – ₹24.35 करोड़
  • 5. सैयारा (अहान पांडे, अनीत पड्डा) – ₹22 करोड़
  • 6. रेड 2 (अजय देवगन) – ₹19.71 करोड़
  • 7. कंतारा: चैप्टर 1 (हिंदी) (ऋषभ शेट्टी) – ₹19.2 करोड़
  • 8. स्काई फोर्स (अक्षय कुमार) – ₹15.30 करोड़
  • 9. जॉली एलएलबी 3 (अक्षय कुमार, अरशद वारसी) – ₹12.5 करोड़
  • 10. सितारे जमीन पर (आमिर खान, जेनेलिया देशमुख) – ₹10.7 करोड़

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने न केवल कन्नड़ सिनेमा का स्तर और ऊंचा किया है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी यह एक मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरी है। अगर फिल्म की यही रफ्तार रही, तो यह जल्दी ही साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हो सकती है।

ये भी पढ़ें: कौन है ‘कंतारा चैप्टर 1’ की हीरोइन, जिसके साथ ऋषभ शेट्टी करेंगे रोमांस, शहीद फौजी की बेटी खूबसूरती से जीत रही दिल

Kantara Chapter 1 vs Sunny Sanskari: ऋषभ शेट्टी की फिल्म के आगे पानी भर रही वरुण-जाह्ववी की मूवी, जानें हर अपडेट

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *