Amazon का धमाकेदार ऑफर: 50,000 रुपये कम में मिल रहा Samsung का प्रीमियम फोल्डेबल फोन; जानें पूरी डिटेल


Samsung Galaxy Z Fold 6, Samsung phone,- India TV Hindi
Image Source : OFFICIAL WEBSITE
Samsung Galaxy Z Fold 6 सस्ते में खरीदने का शानदार मौका

Samsung Galaxy Z Fold 6 price: प्रीमियम स्मार्टफोन्स की दुनिया में सैमसंग (Samsung) हमेशा से यूजर्स की पहली पसंद रहा है। खासकर इसके फोल्डेबल स्मार्टफोन्स ने लोगों को गेमिंग, स्ट्रीमिंग और मल्टीटास्किंग का एक अलग ही एक्सपीरियंस दिया है। हालांकि, ये फोन कीमत के मामले में हर किसी की पहुंच में नहीं होते। लेकिन अगर आप लंबे समय से Samsung Galaxy Z Fold 6 खरीदने की सोच रहे थे तो अब आपके लिए शानदार मौका है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (Amazon) इस फोन पर ऐसा ऑफर दे रहा है, जिसे देखकर टेक लवर्स के चेहरे खिल उठेंगे। दरअसल, अमेजन इस प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन पर लगभग 50,000 रुपये की बड़ी छूट दे रहा है।

अब सिर्फ 1,03,999 रुपये में मिल रहा Galaxy Z Fold 6

Samsung Galaxy Z Fold 6 5G का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च के समय 1,49,999 रुपये में उपलब्ध था। लेकिन अभी अमेजन पर यह फोन सिर्फ 1,03,999 रुपये में मिल रहा है। यही नहीं, अगर आप अमेजन पे बैलेंस से पेमेंट करते हैं, तो आपको 3,112 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है। यानी इस डील में खरीदारों को करीब 50,000 रुपये से ज्यादा की बचत हो रही है।

बाकी प्लेटफॉर्म्स से सस्ता है अमेजन

फोन खरीदने के लिए अक्सर लोग फ्लिपकार्ट या क्रोमा जैसी अन्य वेबसाइट्स पर भी नजर डालते हैं, लेकिन इस बार सबसे बड़ा फायदा अमेजन पर ही मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 1,09,785 रुपये में और क्रोमा पर 1,30,199 रुपये में उपलब्ध है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि Samsung Galaxy Z Fold 6 खरीदने के लिए अमेजन सबसे सही डील दे रहा है।

शानदार फीचर्स से लैस है फोन

बात करें फीचर्स की तो Samsung Galaxy Z Fold 6 में 7.6 इंच का QXGA+ डिस्प्ले मिलता है, जो गेमिंग और मूवी स्ट्रीमिंग के लिए बेहद शानदार है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो हाई-परफॉर्मेंस के लिए बेहतरीन माना जाता है। फोन में 4400mAh की बैटरी है, जो लंबे समय तक बैकअप देती है।

कैमरा

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है- 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो सेंसर। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसके अलावा, फोन में 1TB तक स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलता है।

खरीदने का सही मौका

अगर आप एक प्रीमियम, फोल्डेबल और हाई-टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो अमेजन का यह ऑफर आपके लिए किसी गोल्डन चांस से कम नहीं है। कीमत में इतनी बड़ी कटौती शायद बार-बार देखने को न मिले।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *