
केएल राहुल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली। राहुल के लिए साल 2025 अभी तक बल्ले से काफी शानदार रहा है, जिसमें इंग्लैंड दौरे के बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू जमीन पर भी उसी फॉर्म को जारी रखा हुआ है। वहीं केएल राहुल शतक लगाने के बाद एक अनचाही लिस्ट में भी शामिल हो गए, जिसकी उन्होंने भी उम्मीद नहीं की होगी।
एक कैलेंडर ईयर में दो बार 100 के स्कोर पर आउट हुए राहुल
केएल राहुल के बल्ले से साल 2025 में अब तक तीन शतकीय पारियां देखने को मिली हैं, जिसमें दो जहां उन्होंने इंग्लैंड के दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में लगाए थे, तो एक वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में आया। केएल राहुल इस साल 2 बार ठीक 100 रन बनाकर आउट हुए हैं, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जब उन्होंने अपना शतक पूरा किया तो उसके बाद ही पवेलियन लौट गए थे। वहीं अब वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में भी राहुल शतक पूरा करने के बाद 100 रन बनाकर आउट हो गए। केएल राहुल इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जो एक कैलेंडर ईयर में 100 के निजी स्कोर पर दो बार आउट हुए हैं। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में इस स्कोर पर 2 या उससे अधिक बार आउट होने के मामले में राहुल 7वें खिलाड़ी हैं।
टेस्ट क्रिकेट में 100 के स्कोर पर दो या उससे अधिक बार आउट होने वाले खिलाड़ी
- लियोनार्ड ह्यूटन (इंग्लैंड) – 4 बार
- ग्रेमी वुड (ऑस्ट्रेलिया) – 3 बार
- केएल राहुल (भारत) – 2 बार
- गॉर्डन ग्रिनीज (वेस्टइंडीज) – 2 बार
- केविन पीटरसन (इंग्लैंड) – 2 बार
- स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया) – 2 बार
- मार्क वॉ (ऑस्ट्रेलिया) – 2 बार
राहुल इस साल टेस्ट में बना चुके 649 रन
टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल के लिए उनके करियर में अभी तक साल 2025 सबसे शानदार रहा है, जिसमें उनके बल्ले से 13 पारियों में 49.92 के औसत से 649 रन देखने को मिले हैं। राहुल इस दौरान तीन शतक लगाने के साथ 2 अर्धशतकीय पारियां भी खेलने में कामयाब रहे हैं। वहीं इससे पहले राहुल के लिए साल 2017 टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा रहा था, जब उन्होंने कुल 633 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें
300 का जादूई आंकड़ा, शुभमन गिल 21वीं सदी में ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान; रचा इतिहास
केएल राहुल ने शतक के बाद किया ऐसा सेलिब्रेशन, वाइफ अथिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा मैसेज