
शुभमन गिल और केएल राहुल
India vs West Indies Live Score 2nd Day: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में विंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पूरी विंडीज की टीम सिर्फ 162 रनों पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और विरोधी बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया। मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं। अब इन दोनों बल्लेबाजों से दूसरे दिन टीम को बड़ी पारी की उम्मीद है।