
अक्षय कुमार और बेटी नितारा।
मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में अक्षय कुमार शामिल हुए, जहां उन्होंने लोगों के बीच साइबर क्राइम का मुद्दा उठाया। एक्टर ने बताया कि उनकी बेटी भी इसका शिकार बन चुकी है। इतना ही नहीं उन्होंने पूरा मामला भी मंच से साझा किया और सीएम देवेंद्र फडणवीस से गुहार लगाई कि साइबर क्राइम के बारे में बच्चों को सजग करना बेहद जरूरी है। स्कूल की पढ़ाई में इसे विषय के तौर पर जोड़ना चाहिए। एक्टर ने बताया कि किस तरह एक शख्स उनकी 13 साल की मासूम बेटी के साथ एक वीडियो गेम के जरिए जुड़ा और उसे बहलाने-फुसलाने की कोशिश करने लगा।
अक्षय ने उठाया साइबर क्राइम का मुद्दा
इस मामले को विस्तार से बताते हुए अक्षय कुमार कहते हैं, ‘मैं आप सभी को एक छोटी सी घटना बताना चाहता हूं जो कुछ महीने पहले मेरे घर पर घटी थी। मेरी बेटी वीडियो गेम खेल रही थी और कुछ वीडियो गेम ऐसे होते हैं जिन्हें आप किसी के साथ खेल सकते हैं। आप किसी अनजान अजनबी के साथ खेल रहे होते हैं। जब आप खेल रहे होते हैं तो कभी-कभी उधर से संदेश आता है… एक शख्स ने मेरी बेटी को मैसेज भेजे, वो बहुत ही विनम्र मैसेज थे, जैसे गुड, अच्छा खेल रही हो…इसके बाद शख्स ने पूछा कि आप कहां से हैं और मेरी बेटी ने जवाब में कहा मुंबई। ऐसे ही एक और संदेश आया, क्या आप पुरुष हैं या महिला? तो उसने महिला का जवाब दिया।’
यहां देखें वीडियो
बेटी से अश्लील तस्वीरें मांगने लगा शख्स
आगे अक्षय कुमार बताते हैं, ‘और फिर उसने एक और मैसेज भेजा। क्या आप मुझे अपनी न्यूड तस्वीरें भेज सकते हैं? यह मेरी बेटी थी। उसने सब कुछ बंद कर दिया और उसने जाकर मेरी पत्नी को बताया। इस तरह चीजें शुरू होती हैं। यह भी साइबर अपराध का एक हिस्सा है… मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करूंगा कि हमारे महाराष्ट्र राज्य में सातवीं, आठवीं, नौवीं और दसवीं कक्षा में हर हफ्ते साइबर पीरियड नामक एक पीरियड होना चाहिए जहां बच्चों को इसके बारे में समझाया जाए, क्यों ये अपराध बढ़ता जा रहा है। ये स्ट्रीट क्राइम से ज्यादा आगे निकल चुका है और उससे भी बड़ा होने वाला है।’
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही ‘भूत बंगला’ और ‘हेरा फेरी 3’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। आखिरी बार एक्टर अरशद वारसी के साथ ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आए। फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है और ठीकठाक कमाई कर रही है। इसके अलावा एक्टर जल्द ही अपनी पत्नी के चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: ‘कांतारा चैप्टर 1’ के खूंखार विलेन रियल लाइफ में है लवर बॉय, जिस हसीना को पहले दिया तलाक, अब उसी के प्यार में हारे
‘मैं उनकी नाजायज बेटी हूं…’, काजोल के सामने ट्विंकल खन्ना ने किया ऐसा खुलासा, शॉक रह गईं आलिया भट्ट