
सौरव गुप्ता मर्डर केस
अलीगढ़: अलीगढ़ के रोरावर थाना इलाके के खेरेश्वर चौराहे पर हुए बहुचर्चित अभिषेक गुप्ता हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड की साजिश हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे ने रची थी। पुलिस ने एक शूटर मोहम्मद फजल को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 7200 रुपये कैश, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।
गहरी नजदीकियां बनीं हत्या की वजह
पुलिस के मुताबिक अभिषेक गुप्ता और पूजा शकुन पांडे के बीच गहरी नजदीकियां थीं, लेकिन बाद में अभिषेक उनसे दूर हो गया और उनका नंबर भी ब्लॉक कर दिया। साथ ही बाइक एजेंसी में अभिषेक ने पांडे दंपति के साथ पार्टनरशिप भी नहीं की थी। इसी रंजिश में पूजा शकुन पांडे ने ₹3 लाख की सुपारी देकर हत्या कराई।
गिरफ्तार फजल ने पूछताछ में कबूल किया कि जब अभिषेक बस में चढ़ रहा था, तभी उसके साथी आसिफ ने गोली चलाई थी। इस मामले में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। फिलहाल पुलिस पूजा शकुन पांडे और फरार शूटर आसिफ की तलाश में दबिश दे रही है।
अभिषेक का पूजा शकुन पांडे के साथ प्रेम संबंध!
पुलिस का कहना है कि दंपति ने पैसों के लेन-देन के विवाद में व्यवसायी अभिषेक गुप्ता की हत्या के लिए एक हत्यारे को किराए पर लिया था, वहीं मृतक के पिता ने एक चौंकाने वाला दावा किया है कि अभिषेक का पूजा शकुन पांडे के साथ प्रेम संबंध था। पूजा ने ही हत्या का आदेश दिया था।
बस में चढ़ते समय मारी गोली
बता दें कि अलीगढ़ के थाना रोरावर में बाइक सवार बदमाशों की फायरिंग में एक युवक अभिषेक गुप्ता की मौत हो गई। घटना खैरेश्वर चौराहे पर रात करीब 9:30 बजे हुई। अभिषेक अपने पिता और चचेरे भाई जीतू के साथ सिकंदराऊ जाने के लिए बस में सवार हो रहे थे, तभी दो बाइक सवार बदमाश पहुंचे और उन पर गोली चला दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अभिषेक को पुलिस तत्काल अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मामले में मृतक के परिजनों द्वारा हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ डॉ पूजा शकुन पांडे और राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं। यह दोनों लोग पिछले काफी समय से मृतक अभिषेक को ब्लैकमेल कर रहे थे और पैसे के लेनदेन का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने अशोक पांडे को हिरासत में ले लिया है और मामले में अग्रिम कार्यवाही कर रही है।