
कांतारा चैप्टर 1 और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी बॉक्स ऑफिस
ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ और वरुण धवन स्टारर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दोनों फिल्म के बीच बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। शशांक खेतान द्वारा निर्देशित फैमिली एंटरटेनर को दर्शकों और समीक्षकों से मिक्स रिव्यू मिले हैं, जबकि ऋषभ शेट्टी की माइथोलॉजिकल फिल्म का लोगों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। ये दोनों ही फिल्म अलग-अलग जॉनर की है, लेकिन पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जलवा देखने को मिला। वहीं, ओपनिंग डे पर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को धीमी शुरआत मिली।
वरुण धवन या ऋषभ शेट्टी किसने मारी बाजी
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि वर्ल्डवाइड 20 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके पहले इसी जॉनर की वरुण धवन अभिनीत फिल्म ‘जुग जुग जियो’ ने पहले दिन 8.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी शुरुआत की। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, इसने पहले दिन 17 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म ने महाराष्ट्र सबसे अच्छी शुरुआत की। गुजरात में भी कमाई अच्छी रही, लेकिन इससे भी बेहतर हो सकती थी क्योंकि आमतौर पर साउथ की डब फिल्मों के लिए दर्शकों की संख्या ज्यादा होती है।
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की पहले दिन हिंदी (2D) सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी
- सुबह के शो: 14.77%
- दोपहर के शो: 38.93%
- शाम के शो: 43.65%
- रात के शो: 38.95%
कांतारा चैप्टर 1 का बजा डंका
शुरुआती अनुमानों के अनुसार, ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने हिंदी बेल्ट में लगभग 19-21 करोड़ रुपये की कमाई की है। सिंगल स्क्रीन के आधार पर यह संख्या आने वाले दिनों में बढ़ सकती है। ऋषभ शेट्टी अभिनीत यह फिल्म हिंदी बाजार में किसी कन्नड़ फिल्म के लिए दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग रही है, जो यश की ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ से पीछे है, जिसने 54 करोड़ रुपये की भारी कमाई की थी।
ये भी पढ़ें-