
सांकेतिक फोटो
अगर आप फोर्स में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। मध्य प्रदेश में सूबेदार (स्टेनोग्राफर) और सहायक उप-निरीक्षक के पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर भर्ती के लिए एमपी कर्मचारी चयन बोर्ड ने आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर 2025 है, इच्छुक इस तारीख तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। बता दें कि आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार, उम्मीदवार 3 से 22 अक्टूबर, 2025 तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे।
वैकेंसी डिटेल
एमपी कर्मचारी चयन बोर्ड इस भर्तीा अभियान के जरिए सूबेदार (स्टेनोग्राफर) और सहायक उप-निरीक्षक के 500 पदों को भरेगा।
कब होगी परीक्षा
इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 12 दिसंबर, 2025 को आयोजिती की जाएगी। भर्ती परीक्षा को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी।
कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको रजिस्टर करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म को भरें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म को सबमिट करें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनारक्षित श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है। जबिक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹250 है।