
सोहा अली खान
अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपनी ननद, अभिनेत्री सोहा अली खान को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। करीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर में करीना, सोहा अली खान के साथ दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने लिखा, ‘किताबें, शुगर-फ्री केक और अपने भाई और मेरे लिए आपका प्यार कभी कम न हो। आप मजेदार, सहयोगी और प्यारी हैं। जन्मदिन मुबारक हो ननद। हमेशा प्यार सोहा अली खान। करीना के पोस्ट के बाद, सोहा ने जवाब दिया, ‘इसका कोई खतरा नहीं है। मैं अपने परिवार, अपने साहित्य और अपनी मिठाइयों के प्रति बेहद वफादार हूं!। कभी-कभी प्राथमिकता का क्रम बदल जाता है, लव यू।’
2 दर्जन से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी सोहा
4 अक्टूबर को जन्मी सोहा ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘दिल मांगे मोर’ में काम किया है और उन्हें ‘रंग दे बसंती’, ‘आहिस्ता आहिस्ता’, ‘छोरी 2’ जैसी फिल्मों के लिए भी जाना जाता है। करीना की बात करें तो, वह पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ ‘दायरा’ में नजर आएंगी। दोनों कलाकारों ने आधिकारिक तौर पर अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर, कलाकारों ने शूटिंग के पहले दिन की झलकियां साझा कीं, जिसमें कई बीटीएस पल भी शामिल हैं। करीना ने कैप्शन में लिखा, ‘पहला दिन। सबसे अद्भुत मेघना गुलजार के साथ 68वीं फिल्म दायरा। प्यार और आशीर्वाद भेजें।’ निर्माण के पहले दिन पूजा समारोह आयोजित करने से लेकर निर्देशक मेघना गुलजार के साथ दृश्यों पर चर्चा करने, लुक टेस्ट लेने, दृश्यों की शूटिंग करने और पटकथा पढ़ने तक, अभिनेता ने उनकी तैयारियों के बारे में गहन जानकारी दी।
2004 में किया था डेब्यू
सोहा ने साल 2004 में आई फिल्म ‘इति श्रीकांता’ नाम की फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन सोहा को पहचान मिली थी फिल्म ‘दिल मांगे मोर’ से। इसके बाद सोहा ने प्यार में ट्विस्ट, शादी नंबर-1 जैसी फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बनाई। साल 2006 में आई फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में सोहा ने सोनिया का किरदार निभाया था और खूब तारीफें भी बटोरी थीं। हालांकि सोहा दमदार एक्टिंग के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं। आहिस्ता-आहिस्ता, 99, रंग दे बसंती और साउंडट्रैक जैसी अच्छी फिल्मों में काम करने के बाद भी सोहा हमेशा बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करती रहीं।
ये भी पढ़ें- फिल्म जिसमें रातों-रात बदल गई हीरो की बहन, किसी को कानों-कान नहीं लगी भनक, गाना खत्म होते ही हुई गायब
सलमान खान ने कुनिका को लगाई फटकार, बीते रोज बिग बॉस-19 के घर में हुआ था हंगामा, ये रहा पूरा मामला