
रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण।
बॉलीवुड सितारों की निजी जिंदगी उनकी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा चर्चा में रहती है। खासतौर पर जब बात रिलेशनशिप या ब्रेकअप की हो। दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर का रिश्ता भी एक समय पर काफी चर्चा में था। एक समय था जब दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन फिर दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। हालांकि, आज भी इस एक्स कपल के बीच गहरी दोस्ती है और जब भी दोनों मिलते हैं अच्छे दोस्त की तरह एक-दूसरे को ग्रीट करते हैं। ब्रेकअप के बाद भी दोनों ने साथ काम किया है और अब हाल ही में जब दोनों एयरपोर्ट पर साथ दिखे तो फिर से फैंस के बीच इनकी केमेस्ट्री की चर्चा होने लगी है और साथ ही फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि क्या दोनों फिर किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं।
मुंबई एयरपोर्ट पर साथ दिखे रणबीर-दीपिका
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर साथ दिखाई दिए। इस दौरान दोनों ही कैजुअल लुक में दिखे। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे से गले लगकर मिलते हैं और फिर साथ-साथ आगे बढ़ते हैं। वहीं, जाते वक्त भी दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बाय कहा। सोशल मीडिया पर दोनों का ये वीडियो वायरल हो रहा है और यूजर भी इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
वीडियो पर यूजर्स का रिएक्शन
रणबीर-दीपिका के वीडियो पर रिएक्शन देते हुए यूजर ये जानने की कोशिश में लगे हैं कि क्या एक बार फिर दोनों साथ में किसी फिल्म में साथ काम करने वाले हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘ये जवानी है दीवानी 2 के लिए तैयार हो जाइये। हो सकता है शूट प्रोसेस में हो।’ एक अन्य ने लिखा- ‘इसे कहते हैं मेच्योरिटी।’ एक और यूजर लिखता है- ‘ओएमजी, क्या दोनों फिर साथ काम कर रहे हैं?’
कैजुअल लुक में छाए रणबीर-दीपिका
दीपिका पादुकोण हमेशा की तरह इस बार भी स्टाइलिश लुक में दिखाई दीं। उन्होंने व्हाइट स्ट्रेप वाला ग्रे को-ऑर्ड सेट पहना था, जिसमें वह काफी स्टाइलिश लग रही थीं। उन्होंने अपना लुक स्लीक बन और ब्लैक गॉगल्स के साथ कम्प्लीट किया। वहीं रणबीर कपूर ने ब्लैक हूडी, ब्लैक जॉगर्स और ब्लैक कैप पहनी थी। वहीं आंखों में काला चश्मा भी लगाया था, जिसमें वह काफी अट्रैक्टिव लग रहे थे। अपने लुक को रणबीर ने व्हाइट स्नीकर्स के साथ कम्प्लीट किया।
ये भी पढ़ेंः
अंशुला कपूर-रोहन ठक्कर की सगाई की तस्वीरें आई सामने, कपूर परिवार के ये सदस्य आए नजर