केरल सरकार ने मोहनलाल का किया सम्मान, जीता था दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, मुख्यमंत्री भी रहे मौजूद


Mohanlal- India TV Hindi
Image Source : X@PINARAYIVIJAYAN
मोहनलाल

मलयालम अभिनेता मोहनलाल को केरल सरकार ने सम्मानित किया है। मोहनलाल को सिनेमा में उनके विशिष्ट योगदान के लिए हाल ही में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अब शनिवार को शनिवार को तिरुवनंतपुरम में ‘मलयालम वनोलम लालसालम’ कार्यक्रम में केरल सरकार द्वारा उनकी इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी मौजूद रहे। सीएम पिनाराई विजयन ने ‘मलयालम वनोलम लालसालम’ कार्यक्रम में अभिनेता को केरल सरकार की ओर से कवि प्रभा वर्मा द्वारा लिखित एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। केरल सरकार से सम्मान स्वीकार करने के बाद, ‘दृश्यम’ अभिनेता अपने जीवन के शुरुआती दिनों को याद करते हुए भावुक हो गए जब वह ‘फिल्में बनाने का सपना’ देखा करते थे। 

सम्मानित होने के बाद क्या बोले मोहनलाल?

मोहनलाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं दादासाहेब फाल्के का ऋणी हूं। मैं यहां उस क्षण से भी अधिक भावनात्मक भार के साथ खड़ा हूं जब मैंने पुरस्कार प्राप्त किया था, क्योंकि तिरुवनंतपुरम मेरा गृहनगर है, जहां मैं पैदा हुआ और पला-बढ़ा। जब मैं उन शुरुआती दिनों के बारे में सोचता हूं जब मैं और मेरे कुछ दोस्त, सिनेमा के बारे में कुछ भी नहीं जानते हुए भी, फिल्में बनाने का सपना देखते थे, तो अब मैं विस्मय से भर जाता हूं।’ अभिनेता ने अपने कठिन समय में साथ देने के लिए अपने साथियों का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि जब भी उन्हें जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, ‘किसी ने हमेशा उन्हें ऊपर उठाया। जब भी मैं डूबने वाला था, किसी ने हमेशा मुझे ऊपर उठाया। हर कला रूप समय के साथ विकसित हुआ है, और इसी विकास के माध्यम से मैंने यह यात्रा शुरू की है।’

मुख्यमंत्री ने भी की तारीफ

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी भारतीय सिनेमा में उनकी उपलब्धियों के लिए अभिनेता की तारीफ की। उन्होंने आज तिरुवनंतपुरम में दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता को सम्मानित करना अपने लिए गर्व का क्षण बताया। अपने ट्विटर हैंडल पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने लिखा, ‘मोहनलाल ने जिस तरह से दुनिया भर के मलयाली लोगों के दिलों पर राज किया है, वैसा कम ही कलाकार कर पाए हैं। उनकी अविस्मरणीय भूमिकाएं हमारी सांस्कृतिक स्मृति का हिस्सा बन गई हैं। आज तिरुवनंतपुरम में दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता को सम्मानित करना एक गौरव का क्षण था। उनके शानदार करियर में निरंतर चमक और सफलता की कामना करता हूं।’

23 सितंबर को मिला था सम्मान

दक्षिण के सुपरस्टार मोहनलाल को 23 सितंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 71वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया। जब अभिनेता ने दादा साहब फाल्के पुरस्कार स्वीकार किया तो विज्ञान भवन में उपस्थित लोगों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। मोहनलाल की पत्नी सुचित्रा मोहनलाल भी समारोह में मौजूद थीं। दादा साहब फाल्के पुरस्कार लेने के लिए जब अभिनेता को मंच पर बुलाया गया तो वह भावुक हो गईं। काम की बात करें तो, अभिनेता वर्तमान में अपनी लोकप्रिय फिल्म फ्रैंचाइज़ी ‘दृश्यम’ की तीसरी किस्त पर काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- फिल्म जिसमें रातों-रात बदल गई हीरो की बहन, किसी को कानों-कान नहीं लगी भनक, गाना खत्म होते ही हुई गायब

सलमान खान ने कुनिका को लगाई फटकार, बीते रोज बिग बॉस-19 के घर में हुआ था हंगामा, ये रहा पूरा मामला

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *