
सुरभि चंदना को नहीं पसंद आई सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा स्टारर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ गुरुवार, 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दर्शकों ने इसे मिले-जुले रिव्यू मिले हैं और कई लोगों ने इसे एक मजेदार फिल्म बताया है, लेकिन टेलीविजन एक्ट्रेस सुरभि चंदना को यह फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने इसे देखने के बाद अपनी निराशा व्यक्त की। साथ ही यह भी कहा कि उन्हें इस फिल्म में कुछ नया नहीं लगा।
सुरभि चंदना को बोरिंग लगी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
‘नागिन’ फेम सुरभि अपने पति करण शर्मा के साथ मूवी डेट पर गई थी और इस दौरान उन्होंने इस फिल्म की आलोचना की। इंटरवल के दौरान करण ने सुरभि का एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह समोसा खा रही थीं और उनसे फिल्म का रिव्यू देने को कहा। ऐसे में सुरभि निराश होकर बोलती हैं, ‘फिल्म नहीं, सिर्फ ये समोसा ही अच्छा था।’ वीडियो को दोबारा शेयर करते हुए सुरभि ने लिखा, ‘मुझे इस गंदगी में घसीटने के लिए मैं तुम्हें दोषी ठहरा रही हूं।’
सुरभि चंदना को नहीं पसंद आई सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
सुरभि चंदना को नहीं पसंद आई वरुण धवन की फिल्म
करण द्वारा शेयर किए गए एक दूसरे पोस्ट में जैसे ही सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का क्लाइमैक्स आता है, जब तुलसी (जाह्नवी) सनी (वरुण) की ओर दौड़ती है। यह सीन देख सुरभि निराशा में चिल्लाती हैं, ‘अरे… रुको, रुको! कोई तो इस फिल्म को अभी रोको।’ इस पोस्ट को शेयर करते हुए करण ने लिखा था, ‘बॉलीवुड का सामूहिक विनाश का नया हथियार’ जिसे सुरभि ने फिर से शेयर करते हुए लिखा, ‘हम बच गए।’
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने दुनिया भर में 13.10 करोड़ रुपये की कमाई की। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुबह के शो में 14.77 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति के साथ संघर्ष करना पड़ा, जबकि दोपहर के शो में 38.93 प्रतिशत दर्शकों की संख्या बढ़ी। शाम के शो में सबसे ज्यादा 43.65 प्रतिशत दर्शक आए, जबकि रात के शो में थोड़ी गिरावट के साथ 38.95 प्रतिशत दर्शक आए। शशांक खेतान द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय और अभिनव शर्मा भी सहायक भूमिकाओं में हैं।
ये भी पढ़ें-
राखी सावंत ने रावण का रूप किया धारण, सड़क पर डांस करते आईं नजर, पोस्ट किया फनी वीडियो