
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में इस समय वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन हो रहा है। अब यहीं पर आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है, जब कुत्तों ने अलग अलग घटनाओं में कीनिया और जापान के कोच को काट लिया है। इससे आयोजकों की काफी किरकिरी हुई है। हालांकि करीबी अस्पताल में इलाज के बाद वह खतरे से बाहर हैं।
कुत्ते के काटने के बाद कोच के पैर से निकला खून
कीनिया सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर टीम के साथ आए जोएल अटूटी ने कहा कि हमारे कोच डेनिस माराजिया कॉल रूम के पास अपने एक खिलाड़ी से बात कर रहे थे कि अचानक एक आवारा कुत्ता आया और उन्हें काट लिया। यह घटना सुबह दस बजे की है। उनके पैर से खून निकल रहा था और स्टेडियम पर मौजूद मेडिकल टीम उनके पास पहुंच गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज हुआ और इंजेक्शन दिए गए। अब उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। वह कुछ दवाइयां भी लेंगे। वहीं जापान की कोच मेइको ओकुमत्सु को भी आवारा कुत्ते ने काट लिया जब वह मुख्य प्रतिस्पर्धा स्थल से सटे प्रैक्टिस ट्रैक पर अपने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग देख रही थी ।
दोनों कोच को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई
कॉल रूम वह जगह होती है जहां खिलाड़ी अपने मैच से पहले जमा होते हैं। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में दो कॉल रूम हैं और मुख्य प्रतिस्पर्धा परिसर से कुछ मीटर की दूरी पर है। आयोजकों ने बताया कि दोनों कोच को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई और उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद वे अपने टीम के होटल चले गए।
आयोजकों ने एक बयान में कहा एहतियाती उपायों के बावजूद आयोजन स्थल के पास आवारा कुत्तों को बार-बार खाना खिलाने की वजह से जानवरों को परिसर में फिर से घुसने का मौका दे दिया गया है। इसके कारण तीन अक्टूबर 2025 को प्रैक्टिस ट्रैक पर दो अलग-अलग घटनाएं हुईं जिनमें जापान और कीनिया के कोच को कुत्ते ने काट लिया।
कुत्तों को पकड़ने वाली टीमों को किया गया तैनात
आयोजकों की तरफ से बताया गया है कि इन घटनाओं के बाद एमसीडी ने अपनी तैनाती बढ़ा दी है और स्टेडियम परिसर में कुत्ता पकड़ने वाली दो टीमें स्थायी रूप से तैनात कर दी हैं। साथ ही आवारा कुत्तों को तुरंत हटाने और आश्रय गृहों में भेजने के लिए वाहनों की भी व्यवस्था की गई है। पकड़े गए सभी जानवरों को सख्त पशु कल्याण मानदंडों के अनुसार स्थानांतरित किया जा रहा है। आयोजन समिति इस बात पर जोर देती है कि पशु कल्याण मानदंडों का पूरा पालन किया जा रहा है, लेकिन प्रतिभागियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
रजत पाटीदार अचानक बन गए कप्तान, सेलेक्टर्स ने स्क्वाड के लिए कुल इतने प्लेयर्स को दिया मौका
ODI स्क्वाड का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को पहली बार मिली वनडे टीम में जगह; लग गई लॉटरी