
ट्रंप ने हमास को फिर से दी चेतावनी।
हमास और इजरायल के बीच अमेरिका की मध्यस्थता वाली शांति योजना के प्रभावी होने के बाद इजरायल ने गाजा पर अपनी लगातार बमबारी रोक दी। इसके बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एक बार फिर फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास को चेतावनी जारी की है। ट्रंम ने हमास को साफ तौर पर चेतावनी जारी की है कि वह किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं करेंगे। बता दें कि शांति समझौते के तहत हमास को इजरायली बंधकों को वापस लौटाना होगा, इसके लिए डेडलाइन भी जारी कर दी गई है।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर की पोस्ट
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर हमास को चेतावनी दी है। उन्होंने एक पोस्ट में कहा, “मैं इस बात की सराहना करता हूं कि इजरायल ने बंधकों की रिहाई और शांति समझौते को पूरा करने के लिए बमबारी अस्थायी रूप से रोक दी है। हमास को जल्दी कदम उठाना होगा, वर्ना सारी शर्तें धरी की धरी रह जाएंगी। मैं देरी बर्दाश्त नहीं करूंगा, जैसा कि कई लोगों को लगता है कि होगा, या ऐसा कोई भी नतीजा नहीं जहां गाजा फिर से खतरा बन जाए। आइए इसे जल्द से जल्द पूरा करें। सभी के साथ उचित व्यवहार किया जाएगा!”
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर की पोस्ट।
इजरायल ने रोका हमला
वहीं, इजरायल की सेना ने कहा है कि वह गाजा में युद्ध समाप्त करने तथा शेष सभी बंधकों को वापस लौटाने संबंधी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना के पहले चरण को लेकर तैयारी कर रही है। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि सेना अब रक्षात्मक स्थिति में आ गई है और आक्रामक रूप से हमला नहीं करेगी।
फिलिस्तीन में अब तक 67 हजार की मौत
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच लगभग दो साल से लगातार युद्ध जारी है। इस युद्ध में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या अब 67,000 से अधिक हो गई है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने मृतकों की सूची में 700 से अधिक नाम और जोड़े हैं तथा इन आंकड़ों का सत्यापन हो चुका है। इस तरह मृतकों की संख्या में वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़ें-
यूरोप की यात्रा पर गए नागपुर के उद्यमी दंपति की इटली में मौत, सड़क दुर्घटना में गंवाई जान
अमेरिका में 15 दिनों में तेलंगाना के दूसरे युवक की हत्या, डलास में लुटेरों ने मारी गोली