भारत के 58वें सबसे अमीर आदमी हैं 1 फिल्म वाली हीरोइन के पति, शाहरुख-जूही, ऋतिक की नेटवर्थ मिलाकर भी नहीं है मुकाबला


Shah Rukh Khan- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE RED CHILLIES ENTERTAINMENT
गायत्री जोशी।

शाहरुख खान का चार्म और स्टारडम सिर्फ भारत में ही नहीं, विदेश में भी फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। वह जहां भी जाते हैं, फैंस उन्हें देखकर चहक उठते हैं। खास बात तो ये है कि सिर्फ पॉपुलैरिटी के मामले में ही नहीं रईसी के मामले में भी शाहरुख खान किंग हैं। हाल ही में एम3एम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट जारी की गई, जिसके अनुसार शाहरुख खान की संपत्ति 12,490 करोड़ है। इसी के साथ शाहरुख खान ने बिलेनियर्स की लिस्ट में भी एंट्री कर ली और बॉलीवुड के सबसे रईस स्टार बन चुके हैं। बॉलीवुड में उनके आगे तमाम बड़े स्टार्स की नेटवर्थ फीकी है। लेकिन, बॉलीवुड में एक ऐसी भी एक्ट्रेस रही है, जो एक ही फिल्म करके बॉलीवुड से रफूचक्कर हो गई और एक ऐसे बिजनेसमैन को हमसफर बना लिया जो नेटवर्थ के मामले में शाहरुख खान से बेहद आगे है। हम बात कर रहे हैं स्वदेश फेम गायत्री जोशी की।

देश के 58वें सबसे अमीर शख्स हैं विकास ओबेरॉय

हुरुन रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, गायत्री जोशी के पति और रियल एस्टेट कंपनी ओबेरॉय रियल्टी के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर विकास ओबेरॉय देश के 58वें सबसे रईस शख्सियत हैं। एक तरफ जहां 2025 में शाहरुख खान ने पहली बार देश के अरबपतियों के क्लब में एंट्री ली है तो वहीं गायत्री जोशी के पति लंबे समय से बिलेनियर्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं। खास बात तो ये है कि शाहरुख खान, जूही चावला और ऋतिक रोशन जैसे इंस्ट्री के रिचेस्ट कलाकारों की नेटवर्थ भी मिला दी जाए तो वह विकास ओबेरॉय के आसपास भी नहीं हैं। हुरुन रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, विकास ओबेरॉय की नेटवर्थ 42,960 करोड़ है, जो शाहरुख खान की नेटवर्थ से 30 हजार करोड़ ज्यादा है।

गायत्री जोशी का फिल्मी करियर

बता दें, गायत्री जोशी ने अपने पूरे फिल्मी करियर में सिर्फ एक ही फिल्म में काम किया है और वो है ‘स्वदेश’। ये फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी और आज भी काफी पसंद की जाती है। इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए थे और उनके साथ गायत्री जोशी मुख्य भूमिका में थीं। इस फिल्म की कहानी और कलाकारों का अभिनय इतना जोरदार था कि आज भी इसे शाहरुख खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है।

1 फिल्म के बाद ही छोड़ दी इंडस्ट्री

स्वदेश के बाद ही गायत्री जोशी ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली और बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी कर ली। गायत्री ने साल 2000 में फेमिला मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम करने के बाद बॉलीवुड का रुख किया था। उन्होंने 2004 में शाहरुख खान के अपोजिट स्वदेश से डेब्यू किया, जो उनकी पहली और आखिरी फिल्म है। विकास ओबेरॉय से शादी के बाद वह उनकी कंपनी से जुड़ गईं। गायत्री अपनी पर्सनल लाइफ को निजी रखना पसंद करती हैं। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव तो हैं, लेकिन उनका प्रोफाइल प्राइवेट है।

ये भी पढ़ेंः

फिल्म जिसमें रातों-रात बदल गई हीरो की बहन, किसी को कानों-कान नहीं लगी भनक, गाना खत्म होते ही हुई गायब

‘जो दोषी है उसे सजा मिले’, जुबिन गर्ग की पत्नी का फूटा गुस्सा, गिरफ्तार हो चुके हैं मैनेजर और ईवेंट ऑर्गनाइजर

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *