
साइको किलर सलामत अली अंसारी गिरफ्तार
मुंबई: भिवंडी पुलिस ने उस खतरनाक साइको किलर सलामत अली अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने कोर्ट से फरार होने के बाद शहर में फिर से मासूम बच्ची को अपना शिकार बनाया था। भिवंडी के निजामपुरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले एक दंपति की 7 वर्षीय बेटी 1 अक्टूबर की दोपहर शौच के लिए घर से निकली थी। उसी दौरान कोर्ट से फरार आरोपी सलामत अली ने बच्ची को वफ़र्स का लालच देकर अपने कमरे में बुलाया।पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बच्ची के साथ इतनी क्रूरता की उसके शरीर का कोई हिस्सा सुरक्षित नहीं बचा। इसके बाद उसने मासूम की हत्या कर शव को बोरे में भरकर कमरे में बंद कर दिया और फरार हो गया।
शाम होते-होते जब बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। मोहल्ले के लोगों ने आरोपी का कमरा बाहर से बंद देखा और खिड़की से झांकने पर बच्ची का मग दिखाई दिया। शक होने पर ताला तोड़ा गया तो अंदर का दृश्य देख सभी दहल उठे।
आरोपी की पहचान और पुलिस की कार्रवाई
परिजनों ने शव को तुरंत इंदिरा गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने माता-पिता से पूछताछ की और जब उन्हें फरार साइको किलर सलामत अली की तस्वीर दिखाई गई तो उन्होंने तुरंत पहचान कर ली।
दरअसल, सलामत अली वही आरोपी है जिसने सितंबर 2023 में भिवंडी में 6 वर्षीय बच्ची से दरिंदगी कर हत्या की थी। उस समय उसे बिहार से गिरफ्तार कर ठाणे जेल भेजा गया था। लेकिन 4 अगस्त 2025 को सुनवाई के लिए भिवंडी कोर्ट लाए जाने के दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
गिरफ्तारी और आगे की जांच
घटना के बाद भिवंडी पुलिस की कई टीमें सक्रिय हुईं और देर रात आरोपी को दबोच लिया गया। उसका मेडिकल टेस्ट कराकर शुक्रवार को भिवंडी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे 8 अक्टूबर 2025 तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। निजामपुरा पुलिस स्टेशन अब मामले की विस्तृत जांच कर रहा है।
रिपोर्ट- सैय्यद हसन नकी, भिवंडी, महाराष्ट्र