8 एपिसोड की ये मर्डर मिस्ट्री देख हो जाएगी सिट्टी-पिट्टी गुम, आ चुके हैं चार सीजन, IMDb पर मिली धांसू रेटिंग


Criminal Justice 4- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM JIOHOTSTAR YOUTUBE
ये मर्डर मिस्ट्री देख हो जाएगी सिट्टी-पिट्टी गुम

ओटीटी पर देखने के लिए कई तरह की मर्डर मिस्ट्री सीरीज की भरमार है, जिसमें से कुछ इतनी बेहतरीन है कि उनकी कहानी आप कभी नहीं भूल सकते हैं। अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस हफ्ते क्या देखें तो आप ओटीटी पर मौजूद 2025 की सबसे शानदार सीरीज देख सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए एक जबरदस्त मिस्ट्री सीरीज लाए है, जो हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज के शुरूआत में 3 एपिसोड आए थे, जिसने ओटीटी पर आते ही धमाल मचा दिया। इतना ही नहीं इसे आईएमडीबी पर जबरदस्त रेटिंग भी मिली है। सीरीज में पहले एपिसोड से ही सस्पेंस शुरू होता है, जो आखिर तक बरकरार रहता है। अगर आपने इसे एक बार देख लिया तो हर आने वाले सीन की कहानी का इंतजार करना मुश्किल हो जाएगा।

ओटीटी की सबसे धांसू सीरीज

अगर आपको भी मर्डर मिस्ट्री देखने का शौक है तो हम आपके लिए एक धांसू सीरीज लाए है, जिसमें आपको बेहतरीन कहानी के साथ सस्पेंस, एक्शन और थ्रिलर का कॉम्बो मिलेगा। इस सीरीज की कहानी ने लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम कर दी और उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया कि समाज में रिश्तों की अहमियत समय के साथ कैसे बदल जाती है। हम जिस सीरीज की बात कर रहे, उसका नाम ‘क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर’ है। 8 एपिसोड्स वाली इस सीरीज में हर एपिसोड लगभग एक घंटे का है और पूरी सीरीज आपको शुरुआत से अंत तक अपनी सीट से बांधे रखती है।

एक्शन, सस्पेंस और थ्रिलर का मिलेगा कॉम्बो

‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ एक मर्डर मिस्ट्री है जो सर्जन राज नागपाल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें अपनी लवर रोशनी की हत्या के बाद जेल भेजा जाता है। इस मामले में उनकी एक्स पत्नी अंजू भी फंस जाती है। वकील माधव मिश्रा (पंकज त्रिपाठी) राज का बचाव करते हैं, जबकि वकील लेखा अगस्त्या (श्वेता बसु प्रसाद) अभियोजन पक्ष का नेतृत्व करती हैं और मंदिरा माथुर (मीता वशिष्ठ) अंजू का पक्ष लेती हैं। यह सीरीज पारिवारिक ड्रामे, प्यार, धोखे और कोर्टरूम की कानूनी लड़ाई की परतें खोलती है।

2025 की इस सीरीज के आ चुके 4 सीजन

क्रिमिनल जस्टिस इसी नाम की ब्रिटिश टेलीविजन सीरीज का रीमेक है जो 2008 में प्रसारित हुआ था। बता दें कि क्रिमिनल जस्टिस सीजन 1, साल 2019 में प्रीमियर हुआ था। दूसरा सीजन 2020 में शुरू हुआ, जबकि तीसरा अगस्त 2022 में आएगा। इस साल क्रिमिनल जस्टिस का चौथा सीजन छाया हुआ है।

ये भी पढ़ें-

आप बिगड़ गए…, पंकज त्रिपाठी ने नए अवतार में रणवीर सिंह को भी छोड़ा पीछे, दीपिका के पति ने ‘कालीन भैया’ के लिए मजे

कंगना रनौत ने रैंप पर बिखेरी खूबसूरती की चमक, अप्सरा बन उतरीं ‘ओजी क्वीन’, ज्वैलरी ने रॉयल लुक में लगाए चार चांद





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *