
आनंद महिंद्रा ने अपने फोन में Arattai डाउनलोड किया है और श्रीधर वेम्बु की तारीफ की।
भारत का स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Arattai को अब औद्योगिक जगत से भी बड़ा सपोर्ट मिल रहा है। मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा किया कि उन्होंने अपने फोन में Arattai डाउनलोड किया है और वह इसे गर्व के साथ इस्तेमाल कर रहे हैं। इस कदम ने ऐप के फाउंडर श्रीधर वेम्बु (Sridhar Vembu) के उत्साह को और बढ़ा दिया है।
आनंद महिंद्रा ने X (पूर्व में Twitter) पर लिखा, “Downloaded Arattai…with pride”। Sridhar Vembu ने इसके जवाब में कहा कि आनंद महिंद्रा का सपोर्ट उन्हें और अधिक प्रेरित कर रहा है। उन्होंने बताया कि वह जह अपने Tenkasi ऑफिस में Arattai इंजीनियर्स के साथ ऐप में सुधार पर काम कर रहे थे और तभी एक टीम मेंबर ने आनंद महिंद्रा के ट्वीट की जानकारी दी। उन्होंने आनंद महिंद्रा के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कहा, “Thank you, Anand Mahindra, this gives us even more determination”।
इस पर आनंद महिंद्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “We’re cheering for you, Sridhar Vembu”, जो दर्शाता है कि वे इस स्वदेशी पहल के लिए पूरी तरह से सपोर्ट दे रहे हैं।
Arattai को लेकर उत्साह
सोशल मीडिया पर भी इस खबर को लेकर काफी उत्साह देखा गया। कई यूजर्स ने Arattai की खासियतों की तारीफ की और इसे प्राइवेसी के लिहाज से WhatsApp और अन्य मैसेजिंग ऐप्स से बेहतर बताया। एक यूजर ने तीन मुख्य फीचर्स गिनाए- सिग्नल-लेवल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, डिसऐपियरिंग मैसेज फीचर और इन-ऐप चैट के स्क्रीनशॉट्स को ब्लॉक करना। श्रीधर वेम्बु ने इस पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि उनका फोकस प्राइवेसी पर है और वह ऐसा कोई बिजनेस मॉडल नहीं अपनाएंगे जो प्राइवेसी को खतरे में डाले।
Arattai के खास फीचर्स
Arattai उपयोगकर्ताओं को बिना मोबाइल नंबर शेयर किए चैट करने, वीडियो कॉल करने और मीटिंग आयोजित करने जैसी सुविधाएं देता है। ऐप की यह विशेषता इसे विशेष रूप से प्राइवेसी-कॉन्सियस यूजर्स के बीच लोकप्रिय बना रही है। अब जब आनंद महिंद्रा जैसे बड़े उद्योगपति भी इसे इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह साफ संकेत है कि Arattai का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। श्रीधर वेम्बु की टीम इस सपोर्ट को अपने लिए प्रेरणा मान रही है और ऐप में नए सुधार और फीचर्स लाने की दिशा में काम कर रही है।