अनीता हसनंदानी बनीं ‘छोरियां चली गांव’ की विजेता, ये कंटेस्टेंट रहीं पहली रनर-अप


Anita Hassanandani- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ZEETV
अनीता हसनंदानी बनीं ‘छोरियां चली गांव’ की विजेता

ग्रामीण भारत के बीचों-बीच 2 महीने बाद रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव‘ इस हफ्ते अपने शानदार ग्रैंड फिनाले में पहुंच गया। इस शो को उसकी पहली विनर मिल चुकी है। अनीता हसनंदानी ने इसकी पहली टॉफी अपने नाम की। वहीं, जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ शो की पहली रनर-अप रहीं। गांव में जयकारों, ढोल-ताशे और जश्न के बीच टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी को विजेता घोषित किया गया। फाइनल एपिसोड की शुरुआत शो की टॉप 5 फाइनलिस्ट्स के साथ हुई। इस दौरान उर्फी जावेद और कृष्णा श्रॉफ के बॉयफ्रेंड अजीम भी थे।

अनीता हसनंदानी बनीं ‘छोरियां चली गांव’ की विनर

रणविजय सिंह द्वारा होस्ट किया गया यह सीजन ग्रामीण जीवन की अनछुई सुंदरता को दिखाने और अपने सेलिब्रिटी प्रतिभागियों की क्षमता की परीक्षा लेने के लिए जाना जाता है। गायों का दूध दुहने और कुएं से पानी निकालने से लेकर चूल्हे पर खाना पकाने और स्थानीय लोगों के साथ रिश्ते बनाने तक, अनीता के सफर में यह सबकुछ देखने को मिला था, जिसने उन्हें साथी प्रतियोगियों, ग्रामीणों और दर्शकों को का पसंदीदा बना दिया। ‘छोरियां चली गांव’ ग्रैंड फिनाले में रणविजय ने अनीता हसनंदानी को विजेता घोषित किया। रणविजय सिंह इस शो को होस्ट कर रहे हैं जो मध्य प्रदेश के एक दूर-दराज के गांव में फिल्माया गया है।

छोरियां चली गांव की कंटेस्टेंट्स ने मनाया जश्न

फिनाले की रात 60 दिनों तक कंटेस्टेंट का सफर कैसा रहा इस पर भी बात की गई। इसमें सभी सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स अनीता हसनंदानी, कृष्णा श्रॉफ, ऐश्वर्या खरे, सुमुखी सुरेश, अंजुम फाकीह, रमीत संधू, रेहा सुखेजा, एरिका पैकर्ड, सुरभि मेहरा, समृद्धि मेहरा, डॉली जावेद और वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट मायरा मिश्रा भी इस जीत का जश्न मनाते दिखीं।

अनीता हसनंदानी कौन हैं?

अनीता हसनंदानी रेड्डी एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जिन्होंने अलग-अलग भाषाओं के धारावाहिकों और फिल्मों में अभिनय किया है। उनकी लोकप्रिय टेलीविजन भूमिकाओं में ‘काव्यांजलि’ की अंजलि और ‘ये है मोहब्बतें’ में शगुन के लिए मशहूर हैं। वहीं, उनकी फिल्मों की बात करें तो ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘दस कहानियां’ और ‘कृष्णा कॉटेज’ शामिल हैं। वह ‘नागिन 3’ में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने 1998 में टीवी धारावाहिक ‘इधर उधर’ से अभिनय की शुरुआत की और 2001 में आई तेलुगु फिल्म ‘नुव्वु नेनु’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था।

ये भी पढ़ें-

एक्टिंग ट्विंकल की और आवाज किसी और की, कहानी उस फिल्म की जिसने छुड़वा दिया बॉलीवुड, फिर कभी नहीं की फिल्म

‘असम पुलिस सिंगापुर नहीं जा सकती’, जुबीन गर्ग की मौत की जांच पर बोले सीएम हिमंत, कही ये बात





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *