अनुषा दांडेकर ने करण कुंद्रा को किया इस्तेमाल? बोलीं- ‘यूज करो जब तक…’ 9 दिन पहले एक्टर को कहा था ‘धोखेबाज’


Karan Kundrra- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@KKUNDRRA/YOUTUBE- ANUSHA
करण कुंद्रा, अनुषा दांडेकर।

अनुषा दांडेकर एक समय पर टीवी एक्टर करण कुंद्रा को डेट कर रही थीं और दोनों का रिश्ता काफी चर्चा में था। दोनों ने साथ में शो भी किया और शो के दौरान भी काफी लवी-डवी दिखाई देते थे, लेकिन फिर अचानक ही दोनों ने ब्रेकअप कर लिया और अलग हो गए। दोनों ने लंबे समय तक अपने ब्रेकअप पर चुप्पी साधे रखी, लेकिन हाल ही में अनुषा ने अपने पॉडकास्ट में बात करते हुए अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर बेवफाई का आरोप लगाया था, लेकिन अब उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कुछ ऐसा कह रही हैं, जिसने करण कुंद्रा के फैंस का पारा हाई कर दिया है।

क्या है मामला?

दरअसल, अनुषा दांडेकर की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह ‘सिचुएशनशिप’ पर बात कर रही हैं। इस वीडियो में अनुषा सरेआम ये बात कुबूल कर रही हैं कि उन्हें कभी प्यार हुआ ही नहीं। अनुषा सिचुएशनशिप पर बात करते हुए कहती हैं कि इसका मतलब है अपने बगल वाली सीट को भरना और उसे तब तक इस्तेमाल करना जब तक सही इंसान न मिल जाए।

क्या बोलीं अनुषा दांडेकर?

अनुषा दांडेकर इस वीडियो में कह रही हैं- ‘मेरे लिए ये एक प्लेसहोल्डर जैसा है, आप तब तक उस कुर्सी पर बैठे रहते हैं, जब तक कोई बेहतर ऑप्शन नहीं मिल जाता। ये कुछ ऐसा है जैसे आप उस जगह को एक आदमी से भर रहे हैं, उसे अपनी ट्रिप, बर्थडे, S**x के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन, आप अब भी किसी बेहतर के आने का इंतजार कर रहे हैं और कह सकते हैं कि ये सिर्फ सिचुएचनशिफ है। जब वो बेहतर इंसान मिल जाता है तो आप उस जगह को हटा देते हैं और इसके बाद असली रिश्ता शुरू होता है। मेरे ख्याल से यही सिचुएचनशिप है।’ अनुषा अपने इस वीडियो को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर हैं।

अनुषा दांडेकर के वायरल क्लिप पर बवाल

अनुषा अपने पोस्ट को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। कई का कहना है कि वह करण कुंद्रा के साथ भी सीरियस रिलेशनशिप में नहीं थीं और एक्टर को बस इस्तेमाल कर रही थीं। दरअसल, वायरल हो रही क्लिप की शुरुआत में अनुषा साफ-साफ कह रही हैं कि उन्हें कभी प्यार नहीं हुआ है, जिसके चलते यूजर्स का कहना है कि अनुषा, करण कुंद्रा के साथ भी सीरियस रिलेशनशिप में नहीं थीं। हालांकि, इस पॉडकास्ट को देखा जाए तो अनुषा इसमें ‘सिचुएचनशिप’ पर बात कर रही हैं और बता रही हैं कि वह इसके बारे में क्या सोचती हैं।

अनुषा दांडेकर और करण कुंद्रा का रिश्ता

करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर 2016 से 2019 के बीच रिलेशनशिप में थे, लेकिन 2020 में दोनों ने ऑफिशियली अपने ब्रेकअप का ऐलान कर दिया। अनुषा से अलग होने के बाद करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश के साथ रिलेशनशिप में हैं, वहीं कुछ समय पहले उनका नाम हीरामंडी फेम जेसन शाह और भूषण प्रधान से जुड़ चुका है। पिछले दिनों अपने पॉडकास्ट में अनुषा ने डेटिंग ऐप बम्बल के लिए चलाए गए एक अभियान के बारे में बात की, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके तत्कालीन बॉयफ्रेंड भी इस प्रोजेक्ट में शामिल हुए थे और उनके एक्स बॉयफ्रेंड इस एप का इस्तेमाल लड़कियों से मिलने और बात करने के लिए कर रहे थे।

ये भी पढ़ेंः

रॉकेट बॉयज से ज्यादा शानदार हैं ये 5 अंडररेटेड शोज, 3 में है सस्पेंस का तगड़ा डोज, 1 को मिली है 9.1 रेटिंग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *