
बेंजामिन नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि गाजा से सभी बंधकों की रिहाई की घोषणा ‘आने वाले दिनों में’ कर दी जाएगी। वहीं, सोमवार को मिस्र में हमास के साथ अप्रत्यक्ष बातचीत होनी है, जिसमें युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिका की नई योजना पर चर्चा होगी।
इजरायल ने मिस्र भेजा अपना प्रतिनिधिमंडल
नेतन्याहू ने शनिवार देर रात एक संक्षिप्त बयान में कहा कि उन्होंने ‘तकनीकी मामलों को अंतिम रूप देने के लिए’ एक प्रतिनिधिमंडल मिस्र भेजा है। उन्होंने यह भी कहा, ‘हमारा लक्ष्य है कि इन बातचीत को कुछ ही दिनों के भीतर पूरा किया जाए।’
ट्रंप ने हमास के बयान का किया स्वागत
नेतन्याहू का यह बयान हमास द्वारा अमेरिकी योजना की कुछ शर्तों को स्वीकार करने की घोषणा के बाद आया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास के बयान का स्वागत किया, लेकिन शनिवार को चेतावनी दी कि ‘हमास को जल्दी कदम उठाना होगा, नहीं तो सारी संभावना खत्म हो जाएगी।’
हमास और इजरायली सेना के बीच छिड़ी है जंग
बता दें कि इजरायल और गाजा पट्टी के बीच का युद्ध, जो मुख्य रूप से हमास और इजरायली सेना के बीच चल रहा है। अक्टूबर 2023 से दोनों के बीच जंग छिड़ी हुई है। इस हमले में लगभग 1,200 इजरायली मारे गए और 250 से अधिक बंधक बनाए गए।
खत्म होने की ओर है खूनी संघर्ष
इजरायल की जवाबी कार्रवाई ने गाजा में व्यापक तबाही मचाई है। 5 अक्टूबर 2025 तक, यह संघर्ष दो सालों से अधिक समय से जारी है और मध्य पूर्व की स्थिरता के लिए एक प्रमुख चुनौती बना हुआ है। अब ऐसा लग रहा है कि अब ये खूनी संघर्ष खत्म होने की ओर है। (इनपुट-एपी)
ये भी पढ़ें:
ट्रंप ने हमास को एक बार फिर से दी चेतावनी, कहा- ‘जल्दी कदम उठाए हमास, देरी बर्दाश्त नहीं करूंगा’