
श्रेयस अय्यर
Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट में नए दौर की शुरुआत हो चुकी है, जहां रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को नया वनडे कप्तान बनाया गया है। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से वनडे टीम की कमान संभालेंगे। वहीं सेलेक्टर्स ने वनडे टीम की उपकप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी है। अय्यर इस समय 30 साल के हैं और कप्तान गिल से चार साल बड़े हैं। जबकि शुभमन गिल 26 साल के हैं।
श्रेयस अय्यर वनडे क्रिकेट में लगा चुके हैं पांच शतक
श्रेयस अय्यर ने वनडे क्रिकेट में पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली थीं। उनकी तकनीक कमाल की है और बड़ी पारी खेलने में माहिर हैं। मौजूदा समय में वह भारतीय वनडे टीम के मिडिल ऑर्डर की अहम धुरी बने हुए हैं। उन्होंने 70 वनडे मैचों में कुल 2845 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से पांच शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं।
IPL में केकेआर को जिता चुके हैं खिताब
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था। इसके बाद वह पंजाब किंग्स की टीम के कैप्टन बने और टीम को फाइनल तक ले गए। आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब को आरसीबी के खिलाफ 6 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। अय्यर एक बल्लेबाज के तौर पर तो टीम इंडिया के लिए उपयोगी हैं ही। इसके अलावा उनके पास कप्तानी की भी अनुभव है, जो भारतीय टीम के काम आ सकता है।
साल 2019 में वनडे क्रिकेट में किया था डेब्यू
श्रेय्यर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू साल 2019 में किया था। इसके बाद उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला गया था। वह लगातार टीम के लिए अच्छा कर रहे थे और अब सेलेक्टर्स ने उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी देकर इनाम दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।
यह भी पढ़ें:
शुभमन गिल का वनडे में कप्तानी मिलने के बाद आया बड़ा बयान, अपने टारगेट का भी किया खुलासा