
हेनरी थॉर्नटन
ऑस्ट्रेलिया-ए टीम दो अनऑफिशियल टेस्ट और तीन अनऑफिशियल वनडे मैच की सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आई है। जहां वनडे सीरीज के दो मैच कानपुर में खेले जा चुके हैं और अभी सीरीज से 1-1 से बराबरी है। अब सीरीज के बीच में ही 4 ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स बीमार पड़ गए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि होटल का खाना खाने की वजह से प्लेयर्स की हालत गंभीर हो गई और उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। अब इस पर BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बयान भी सामने आया है।
चार ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स की हालत हुई खराब
ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के स्थानीय मैनेजर ने बताया कि चार खिलाड़ियों को अचानक तेज पेट दर्द और गंभीर संक्रमण की शिकायत हुई थी। शुरुआती जांच में खाने से जुड़ी समस्या सामने आई, जिसके बाद तुरंत मेडिकल टीम सक्रिय हो गई। सभी प्रभावित खिलाड़ियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गहन जांच हुई और इलाज शुरू हुआ। तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन की हालत सबसे ज्यादा नाजुक थी, जिन्हें पेट के गंभीर समस्या के कारण रीजेंसी अस्पताल में विशेष निगरानी में रखा गया। वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चला और अब उनकी हालत में सुधार देखा जा रहा है।
कानपुर के होटल लैंडमार्क में रुके ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स
भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेयर्स कानपुर के लैंडमार्क होटल में रुके हैं और उन्हें इसी होटल का खाना परोसा गया था। शुरुआत में खाने की गुणवत्ता और स्वच्छता में भारी चूक की बात भी सामने आई। इस घटना के बाद होटल की साख को भी गहरा धक्का लगा। इस घटना ने ऑस्ट्रेलिया-ए टीम मैनेजमेंट को तुरंत हरकत में ला दिया। खिलाड़ियों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए तत्काल प्रभाव से नया डाइट चार्ट लागू किया गया। अब खिलाड़ियों को बाहर का कोई भी खाना खाने की सख्त मनाही है। मेडिकल टीम और पोषण विशेषज्ञों की देखरेख में विशेष रूप से तैयार किया गया सुरक्षित और पौष्टिक भोजन ही खिलाड़ियों को दिया जा रहा है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों।
राजीव शुक्ला ने कही ये बात
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी कहा कि लैंडमार्क होटल कानपुर का सबसे बेहतरीन होटल है और अगर खाना कारण होता, तो सभी खिलाड़ियों को समस्या होती। खबर है कि स्वास्थ्य विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए होटल के खाने की गुणवत्ता और स्वच्छता की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी थी। जिसके बाद कानपुर के जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त खाद्य विभाग की टीम ने सैम्पल कलेक्ट करने के बाद बताया कि उन्होंने होटल से खाने के नमूने लिए, लेकिन जांच में कोई आपत्तिजनक या गलत चीज नहीं पाई गई। होटल मैनेजमेंट का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तबीयत भोजन की वजह से खराब नहीं हुई, बल्कि मौसम में बदलाव के कारण उन्हें परेशानी हो सकती है।
(रिपोर्ट : अनुराग श्रीवास्तव)
यह भी पढ़ें:
Women World Cup 2025 के बीच में इस टीम को लगा तगड़ा झटका, पूरे टूर्नामेंट से स्टार खिलाड़ी बाहर
कप्तान तो ठीक, सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को सौंप दी उपकप्तानी की जिम्मेदारी; गिल से 4 साल ज्यादा उम्र