दिल्ली: दिवाली से पहले 1700 किलो पटाखे जब्त, छह लोग गिरफ्तार, एक पर पहले से दर्ज हैं चार मामले


firecrackers - India TV Hindi
Image Source : PTI
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिवाली के दौरान दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक महीने पहले से तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस ने इस महीने कई जगहों पर रेड कर 1,700 किलोग्राम से ज्यादा प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए और सात लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने द्वारका, रोहिणी, उत्तम नगर, शास्त्री नगर, मुकुंदपुर और शाहदरा में अवैध पटाखों के खिलाफ कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि वायु प्रदूषण से निपटने और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पटाखों के भंडारण और बिक्री पर अंकुश लगाने के सुप्रीम कोर्ट के हालिया निर्देशों के अनुरूप यह कार्रवाई की गई।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता अक्टूबर से और पूरी सर्दियों तक खराब रहती है। डीसीपी ने बताया कि छापेमारी में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया और 1,645 किलोग्राम पटाखे और एक पिकअप ट्रक ज़ब्त किया गया। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मंडोली में भी एक और छापेमारी की गई, जहां एक किराना दुकानदार से 106 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए गए, जिससे जब्त किए गए अवैध पटाखों की संख्या 1,751 किलोग्राम हो गई।

पूछताछ में खुली पोल

अधिकारी ने बताया कि पहले अभियान में, एक टीम ने द्वारका, रोहिणी और उत्तम नगर में समन्वित छापेमारी के दौरान 916 किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित पटाखों का भंडार पकड़ा। डीसीपी ने कहा, “एक गुप्त सूचना के आधार पर, एक टीम ने किराना दुकान के मालिक आकाश गुप्ता (24) को गिरफ्तार किया, जब उसके घर से 13 कार्टन और एक बोरी प्रतिबंधित पटाखे बरामद हुए।” पूछताछ के दौरान, गुप्ता ने कथित तौर पर खुलासा किया कि उसने ये पटाखे एक पिकअप चालक, चंद्रकांत (36) से खरीदे थे, जिसे बाद में रोहिणी में उसके वाहन में 400 किलोग्राम अवैध पटाखों के साथ पकड़ा गया।

एक आरोपी पर पहले से दर्ज हैं 4 केस

अधिकारी ने बताया कि चंद्रकांत के खुलासे के आधार पर, पुलिस ने उत्तम नगर में एक अन्य व्यक्ति, ऋषि राज (37) के घर पर छापा मारा और 182 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए। एक अन्य अभियान में, एक टीम ने शास्त्री नगर निवासी राहुल सागर (34) को गिरफ्तार किया और उसके घर से 412 किलोग्राम अवैध पटाखे जब्त किए। पुलिस ने बताया कि सागर पर पहले भी चार आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें गैर इरादतन हत्या का प्रयास, चोट पहुंचाना और दिल्ली आबकारी अधिनियम का उल्लंघन शामिल है।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

मुकुंदपुर, भलस्वा डेयरी इलाके में एक और छापेमारी की गई, जहां सोनू (30) को गिरफ्तार किया गया और एक आवासीय इमारत में एलईडी बल्ब निर्माण इकाई के रूप में छिपाए गए 311 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए गए, अधिकारी ने बताया। एक टीम ने शाहदरा के अशोक नगर मार्केट में प्रतिबंधित पटाखे बेचते हुए विशाल शर्मा (34) को भी पकड़ा और उसके कब्जे से 106 किलोग्राम अवैध स्टॉक बरामद किया। दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मंडोली में एक किराने की दुकान से 106 किलोग्राम अवैध पटाखे भी जब्त किए और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एक टीम ने मेन मंडोली रोड के बी-ब्लॉक में छापेमारी की। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और ज्योति नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें-

दो बच्चों का अपहरण कर उनकी मम्मी से जबरन शारीरिक संबंध बनाने पर किया गया मजबूर, अलग-अलग मामलों में हुई गिरफ्तारी

दिल्ली: युवक की चाकू मार कर हत्या, दो नाबालिगों ने वारदात को दिया अंजाम, गिरफ्तारी के बाद बताई जान लेने की वजह

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *