दिल्ली-NCR में सोमवार को मूसलाधार बारिश की संभावना, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें मौसम विभाग का ये अपडेट


imd weather forecast- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE
दिल्ली-NCR में सोमवार को मूसलाधार बारिश की संभावना

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में सोमवार को मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। अगर आप सोमवार को किसी भी जरूरी काम से घर से बाहर निकलने वाले हैं तो मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अपडेट को जरूर पढ़ लें। ऐसा नहीं करने पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मौसम विभाग ने क्या जानकारी दी?

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। रविवार-सोमवार के बीच की रात में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश और 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं।

क्यों हो सकती है इतनी तेज बारिश?

मिली जानकारी के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं और आंधी-तूफान भी चल सकते हैं। ऐसे में घर से निकलने से पहले सारी सुरक्षा संबंधी तैयारियां करके ही बाहर निकलें। ये आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

कॉपी अपडेट हो रही है…

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *