
साईं मंदिर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शिरडी स्थित साईंबाबा मंदिर में रविवार को पूजा-अर्चना की। शाह के साथ राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं अजित पवार तथा अन्य लोग भी रहे। अमित शाह अहिल्यानगर जिले के शिरडी मंदिर नगर शनिवार रात पहुंचे। शाह अहिल्यानगर जिले में एक किसान रैली को भी संबोधित करेंगे।
बालासाहेब विखे पाटिल की प्रतिमाओं का होगा अनावरण
अमित शाह महाराष्ट्र में सहकारिता क्षेत्र की अग्रणी हस्ती डॉक्टर विट्ठलराव विखे पाटिल और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर बालासाहेब विखे पाटिल की प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे। राज्य के मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल, विट्ठलराव विखे पाटिल के पोते और बालासाहेब विखे पाटिल के बेटे हैं।
चीनी मिल की परियोजना करेंगे उद्घाटन
अमित शाह रविवार सुबह करीब 11 बजे शिरडी के साईं बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ अपने दौरे की शुरुआत की। आज वह लोनी के प्रवरनगर में एक चीनी मिल परियोजना का उद्घाटन करेंगे। वह कोपरगांव में देश के पहले सहकारी संपीड़ित बायोगैस (CBG) संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे, जिसे सहकारी संस्था के दिग्गज शंकरराव कोल्हे सहकारी साखर कारखाना ने स्थापित किया है। ये कृषि अपशिष्ट को स्वच्छ ईंधन में परिवर्तित करता है।
किसान रैली को करेंगे संबोधित
इसके साथ ही अमित शाह एक स्प्रे ड्रायर और पोटाश ग्रैन्यूल निर्माण इकाई का भी शुभारंभ करेंगे। उनकी यात्रा का समापन कोपरगांव में किसानों और सहकारी रैली के साथ होगा। इस दौरान सीएम फडणवीस, और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद रहेंगे।