सुपरस्टार रजनीकांत को ऋषिकेश में मिला सुकून, सड़क किनारे पत्तल में खाया सादा खाना, सादगी पर आ जाएगा दिल


Rajinikanth- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@VIRALBHAYANI
आध्यात्मिक यात्रा पर निकले सुपरस्टार रजनीकांत।

सुपरस्टार रजनीकांत 50 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं और उनका सिर्फ दक्षिण भारत में ही नहीं, पूरे देश में तगड़ा फैन बेस है। पिछले दिनों उनकी फिल्म ‘कुली’ रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई। अपनी फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद अब रजनीकांत एक्टिंग से कुछ समय का ब्रेक लेकर आध्यात्मिक यात्रा पर निकल पड़े हैं। वह अपने दोस्तों के साथ हिमालय की यात्रा पर निकले हैं। इस बीच उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें बेहद साधारण और सिंपल जीवन का आनंद उठाते देखा जा सकता है।

रजनीकांत को ऋषिकेश में मिला सुकून

रजनीकांत की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें सिंपल लाइफस्टाइल का आनंद उठाते देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में सुपरस्टार सड़क किनारे खड़े होकर अपने दोस्तों के साथ पत्तल में साधारण खाना खाते नजर आ रहे हैं। उनकी इस तस्वीर ने फैंस का दिल जीत लिया है। कई सोशल मीडिया यूजर इस फोटो पर कमेंट करते हुए रजनीकांत की सिंपलिसिटी की तारीफ कर रहे हैं।

रजनीकांत की तस्वीरों पर यूजर्स के कमेंट

रजनीकांत इन तस्वीरों में बेहद सिंपल से कपड़ों में नजर आ रहे हैं। उन्होंने सफेद धोती और कुर्ता पहना है और गले में एक गमछा डाला है। सुपरस्टार का ये साधारण अंदाज देखर यूजर भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘ये हैं असली सुपरस्टार, जेलर।’ एक अन्य ने लिखा- ‘इतना डाउन टू अर्थ सुपरस्टार, मैंने बॉलीवुड में कभी नहीं देखा।’ एक और यूजर लिखता है- ‘इसीलिये ये सुपरस्टार हैं। इतनी सादगी किसी और में नहीं हो सकती।’

कुली ने किया शानदार कलेक्शन

वर्कफ्रंट पर बात करें तो हाल ही में रजनीकांत को ‘कुली’ में देखा गया था। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ से थी और ओपनिंग डे से ही कुली, वॉर 2 को पछाड़ती नजर आई थी। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जन, सौबिन शाहिर, श्रुति हासन और आमिर खान जैसे स्टार भी नजर आए थे।

ये भी पढ़ेंः

कहां गईं ‘मेड इन इंडिया’ गाने वालीं अलीशा चिनॉय? 12 साल से लाइमलाइट से हैं दूर, इतना बदल गया अंदाज

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *