
बिग बॉस 19
बिग बॉस 19 में इस वीकेंड का वार में सलमान खान ने ऐलान किया कि इस हफ्ते कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं होगा। यानी इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट सभी कंटेस्टेंट जीशान कादरी, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर सेफ हो चुके हैं। शो में एल्विश यादव भी एंट्री लेते हैं और तान्या मित्तल को जमकर रोस्ट करते हैं। इसके बाद वह बाकि के घरवालों को भी आइना दिखाते हैं। दूसरी तरफ घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो गई है। घर में फेमस क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है और आते ही उन्हें एक स्पेशल पावर भी मिल गई है। मालती को बिग बॉस हाउस में एंट्री लेते ही नॉमिनेशन का मौका मिल गया।
नेहल-बसीर में फिर छिड़ी जंग
सलमान खान जैसे ही जाते हैं, नेहल और बसीर में झगड़ा शुरू हो जाता है। दोनों एक-दूसरे को जमकर खरी-खोटी सुनाते हैं। इधर कुनिका और अशनूर में भी कहासुनी हो जाती है। तभी शो में सलमान खान फिर वापस लौटते हैं और मालती की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बारे में घरवालों को बताते हैं। इसके बाद शो में एल्विश यादव भी घरवालों के साथ मस्ती-मजाक करते हैं। वो घरवालों से पूछते हैं कि वह किसके अंदर का विश निकालना चाहते हैं और एंटी टोड देना चाहते हैं। इसके बाद घरवाले एक-दूसरे को विश पिलाते हैं।
मालती-तान्या में बातचीत
मालती चाहर के घर में एंट्री लेते ही पता चलता है कि वह नेहल चुड़ासामा को पहले से जानती हैं। इसके बाद तान्या मित्तल से मालती की बात होती है और वह इशारों-इशारों में उन्हें बताती हैं कि वह घर के बाहर कैसी दिख रही हैं। फिर मालती किचन एरिया में पहुंचती हैं और गौरव सहित कई अन्य लोगों के साथ बैठकर बातचीत करती हैं।
घर में हुआ नॉमिनेशन टास्क
घर में नॉमिनेशन टास्क होता है, जिसमें घरवालों को बगीजे में रखे सीसॉ और पंचिंग बैग से खेलना था और डायन बनीं फरहाना और मालती को इसे कंट्रोल करना था। टोटल 5 राउंड हुए। परिवार 1 में नेहल, शहबाज, गौरव, अमाल, तान्या, अभिषेक और कुनिका हैं। परिवार 2 में प्रणित, जीशान, मृदुल, नीलम, बसीर और अशनूर थे। हर राउंड में डायन मालती और फरहाना किसी एक कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करेंगी। राउंड 1 में मालती को पावर मिली और राउंड दो में फरहाना को एक सदस्य को खाने की पावर मिली।
ऐसा रहा नॉमिनेशन टास्क
राउंड 1- मालती, परिवार 1 के सदस्य अभिषेक बजाज को खाती हैं
राउंड 2- फरहाना, परिवार 2 के सदस्य प्रणित को खा जाती हैं
राउंड 3- मालती, परिवार 1 की सदस्य तान्या को खाती हैं
राउंड 4- फरहाना, परिवार 2 की सदस्य अशनूर को खा जाती हैं
राउंड 5- मालती परिवार 2 के सदस्य बसीर को खा लेती हैं
नॉमिनेशन में ये 6 कंटेस्टेंट
नॉमिनेशन टास्क यहीं खत्म होता है और जिस परिवार के ज्यादा सदस्य खत्म होते हैं, वह था परिवार 2। यानी आखिरी में अशनूर, बसीर, प्रणित, नीलम, मृदुल और जीशान घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाते हैं।