
भारत बनाम पाकिस्तान, महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच
भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय महिला टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। इस मुकाबले में टॉस के समय पाकिस्तानी टीम की कप्तान फातिमा सना की बेईमानी भी सभी के सामने आई, जिसका खुलासा आईसीसी की तरफ से सोशल मीडिया पर टॉस का वीडियो सामने आने के बाद हुआ।
फातिमा ने बोला टेल्स और आया हेड
पाकिस्तानी महिला टीम की कप्तान फातिमा सना जब टॉस के समय मैदान पर मौजूद थी तो उस समय सिक्का भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उछाला जिसमें फातिमा ने टेल्स पुकारा और उसे माइक के जरिए साफतौर पर सुना भी जा सकता है। इसके बाद मैच रेफरी शैंड्रे फ्रिट्ज ने हेड आने का कॉल किया और फिर पाकिस्तानी टीम की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतने का दावा करने के साथ पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले लिया। इस घटना पर उस समय किसी का भी ध्यान नहीं गया लेकिन बाद में आईसीसी की तरफ से जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टॉस का वीडियो पोस्ट किया गया तो पूरी सच्चाई सामने आ गई।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नहीं मिलाया हाथ
इस मुकाबले में खेल से ज्यादा सभी फैंस का ध्यान बाकी होने वाली घटनाओं पर सबसे ज्यादा है, जिसमें टॉस के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान के खिलाफ नो हैंडशेक की पॉलिसी को अपनाते हुए हाथ नहीं मिलाया। भारतीय महिला टीम इस मैच में प्लेइंग 11 में एक बदलाव के साथ खेल रही है, जिसमें अमनजोत कौर जिनका पहले मुकाबले में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, वह इस मैच के लिए पूरी तरह से फिट ना होने की वजह बाहर हैं, जिसमें उनकी जगह पर रेणुका सिंह ठाकुर को शामिल किया गया है। वहीं पाकिस्तानी महिला टीम ने भी अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। टीम इंडिया का वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक एकतरफा रिकॉर्ड देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 11 मुकाबले खेलते हुए सभी को अपने नाम किया है।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय महिला टीम का दबदबा कायम, नहीं हारी एक भी ODI मैच; हर बार चटाई धूल