
स्मृति मंधाना और फातिमा सना
India Women vs Pakistan Women: भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 में महामुकाबला कोलंबो के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस के समय भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान कप्तान से हाथ नहीं मिलाया है और ना ही कोई बातचीत की है। उन्होंने ठीक वैसा ही किया है। जैसा पुरुष कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में किया था।
भारतीय टीम में हुआ सिर्फ एक बदलाव
पाकिस्तानी टीम के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। अमनजोत कौर की जगह रेणुका सिंह ठाकुर को मौका मिल गया है। टॉस के समय भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमने विश्व कप से पहले यहां अच्छी सीरीज खेली थी। हम पॉजिटिव सोच रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं। हम एक टीम के रूप में अच्छी तरह से तालमेल बिठा चुके हैं और आज के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पाकिस्तानी कप्तान ने कही ये बात
फातिमा सना ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट में थोड़ी नमी हो सकती है। मारा आत्मविश्वास बहुत अच्छा है, उम्मीद है कि आज हम बेहतर खेलेंगे। 250 से कम का कोई भी लक्ष्य एक अच्छा लक्ष्य हो सकता है। प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है। ओमैमा सोहेल की जगह सदाफ शमास को शामिल किया गया है।
भारतीय टीम का दबदबा कायम
भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच अभी तक वनडे क्रिकेट में कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें हर बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है और पड़ोसी पाकिस्तानी टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है। भारतीय टीम का वनडे में पाकिस्तान का दबदबा कायम है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारतीय महिला टीम: प्रतीक रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेट कीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड, श्री चरणी
पाकिस्तान महिला टीम: मुनीबा अली, सदाफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेट कीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नशरा संधू, सादिया इकबाल
यह भी पढ़ें:
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम खेलेगी इतने ODI और T20I मैच, जानें पूरा शेड्यूल और मैच टाइमिंग
रोहित को वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद नाखुश हुए हरभजन सिंह, शुभमन गिल के लिए कही ऐसी बात
