
वाट्सऐप
WhatsApp को इन दिनों भारत में Arattai ऐप से कड़ी टक्कर मिल रही है। हालांकि मार्क जुकरबर्ग की कंपनी Meta अपने इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में लगातार नए फीचर्स जोड़ रहा है। वाट्सऐप में अब एक और तगड़ा फीचर जोड़ा जा रहा है। इसमें Instagram की तरह ही यूजरनेम क्रिएट और रिजर्व किया जा सकेगा। वाट्सऐप के इस फीचर पर लंबे समय से काम किया जा रहा है। इस फीचर को हाल ही में बीटा वर्जन में देखा गया है। यूजर्स बिना मोबाइल नंबर के भी लोगों से चैटिंग कर सकते हैं।
यूजरनेम फीचर
WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.25.28.12 अपडेट में यूजरनेम फीचर को देखा गया है। स्क्रीनशॉट के मुताबिक, यूजर्स अपने वाट्सऐप के प्रोफाइल में जाकर सेटिंग्स में यूजरनेम फीचर को देख सकेंगे। जिस तरह अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि Instagram और Facebook में यूजरनेम मिलता है, ठीक उसी तरह वाट्सऐप में भी यूजरनेम क्रिएट किया जा सकता है।
रिपोर्ट की मानें तो यूजरनेम फीचर में कुछ रिस्ट्रिक्शन भी देखने को मिल सकता है। यूजरनेम की शुरुआत ‘www’ से नहीं हो सकती। ऐसा यूजर्स के बीच आधिकारिक वेबसाइट को लेकर कंफ्यूजन न हो इसके लिए किया गया है। साथ ही, यूजरनेम में कम से कम एक लेटर का इस्तेमाल होना जरूरी है। इसके अलावा यूजरनेम में लेटर के साथ-साथ नंबर और अंडरस्कोर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
जल्द होगा रोल आउट
WABetaInfo के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है। इसे केवल सीमित बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम में एनरोल कराने वाले सभी यूजर्स के लिए यह फीचर फिलहाल उपलब्ध नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले कुछ समय में इस फीचर को अन्य बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा सकता है।
WhatsApp के अन्य खबरों की बात करें तो मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में जल्द ही एक नया सिक्योरिटी फीचर भी जुड़ने वाला है, जो यूजर्स को अनवांटेड मैसेज को रोकने में मदद करेगा। इसके लिए यूजर्स अपने प्रोफाइल के साथ यूजरनेम और पिन को सेट कर पाएंगे। इसके अलावा यूजरनेम क्रिएट करने के साथ-साथ इसे रिजर्व करने का भी ऑप्शन यूजर्स को मिलेगा।
यह भी पढ़ें –
Samsung ने भारत में लॉन्च किए तीन तगड़े फोन, कीमत 7000 रुपये से भी कम