
Breaking News
लंदनः एयर इंडिया के एक विमान की बर्मिंघम में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। इस फ्लाइट ने अमृतसर से ब्रिटेन के लिए उड़ान भरी थी। एयर इंडिया की अमृतसर से बर्मिंघम (UK) जाने वाली फ्लाइट के संचालन दल ने बताया कि 4 अक्टूबर को लैंडिंग से ठीक पहले बोइंग 787 विमान की रैम एयर टरबाइन (RAT) अचानक सक्रिय हो गई, लेकिन इसके बावजूद विमान सुरक्षित रूप से बर्मिंघम में लैंड कर गया। एयर इंडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
रैम एयर टरबाइन (RAT) आपात स्थिति में अपने आप सक्रिय हो जाती है, खासकर जब विमान के दोनों इंजन फेल हो जाएं या इलेक्ट्रॉनिक या हाइड्रोलिक सिस्टम पूरी तरह से बंद हो जाए। यह टरबाइन हवा की गति से बिजली पैदा कर आपातकालीन ऊर्जा प्रदान करती है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडियाने अपने बयान में कहा, “4 अक्टूबर 2025 को अमृतसर से बर्मिंघम जाने वाली फ्लाइट AI117 के पायलटों ने फाइनल अप्रोच के दौरान विमान की रैम एयर टरबाइन के सक्रिय होने की पहचान की। हालांकि, सभी इलेक्ट्रिकल और हाइड्रोलिक पैरामीटर्स सामान्य पाए गए और विमान ने बर्मिंघम एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की।”