
CM मोहन यादव ने उठाया सख्त कदम।
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में किडनी फेलियर से अब तक 14 बच्चों की मौत हो गई है। इसके बाद सरकार ने शनिवार को ‘कोल्ड्रिफ’ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब इसकफ सिरप कांड में सीएम मोहन यादव ने सख्त एक्शन लेते हुए प्रदेश के ड्रग कंट्रोलर को हटा दिया है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने डिप्टी ड्रग कंट्रोलर और ड्रग इंस्पेक्टर को सस्पेंड भी कर दिया है। कांग्रेस के आरोपों पर सीएम मोहन यादव ने कहा है कि कांग्रेस ने एंडरसन जिसके सर पर 10000 लोगों को मौत की हत्या का आरोप था उसे भगाने का पाप किया था।
क्या बोले सीएम मोहन?
सीएम मोहन यादव ने कहा- “कफ सिरप की घटना के कारण से जिन बच्चों की दुखद मृत्यु हुई, मैं स्वयं छिंदवाड़ा जिले के परासिया के न्यूटन गांव में भी आया हूं। जैसे की जानकारी आई तुरंत जितना हो सकता है प्रशासन के माध्यम से आज भी हमने ड्रग कंट्रोलर को हटाने का बताया है। डिप्टी ड्रग कंट्रोलर जिनकी जवाबदेही थी उन्हें सस्पेंड किया है। इंस्पेक्टर को भी सस्पेंड किया है। दुख की इस घड़ी में जिस कंपनी से यह माल बना कर आया है कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। तमिलनाडु सरकार से कहा है कि कठोर कार्रवाई करें और उन्होंने भी सारे प्रोडक्ट बंद कर दिए हैं। मूल रूप से तमिलनाडु की जिस फैक्ट्र में जिस परिस्थिति में यह बन रहा था, मुझे बताया गया है कि वह अमानक तौर पर स्टोर कर रही थी। हमने वहां की सरकार से कहा और सरकार संज्ञान में आई, सारे प्रोडक्ट को बैन किया है।”
कांग्रेस पर भड़के मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने कहा- “हमने कहा है कि हर दवाई फैक्ट्री पर हमारे यहां जांच और रेंडम तरीके से जांच हो। कोई भी कंपनी किसी भी राज्य से आए लेकिन हमारे अधिकारी भी इसकी चिंता करें। मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं हम दुख की घड़ी में संवेदनशीलता के साथ तमाम परिवारों के साथ हैं। प्रशासन पूरी मदद करेगा। कांग्रेस के पास सिवाय आरोप लगाने के बोलने के कुछ नहीं है। कांग्रेस के शासनकाल में भूल गए एंडरसन जिसने 10000 लोगों को जान ली उसे भगाने का पाप उसके सिर पर है। 40 साल हो गए कांग्रेस की सरकार ने कभी संवेदनशीलता नहीं दिखाई। अब सत्ता को ढूंढने के प्रयास में हल्के हथकंडे अपना रहे है। यह हथकंडे चलेंगे नहीं।”
सीएम मोहन यादव ने कमलनाथ परिवार के अब तक ना आने पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा- “कांग्रेस को संवेदनशीलता दिखाते हुए संवेदनशील परिवार होने के नाते नाथ परिवार को भी उनको चिंता करनी चाहिए वर्षों से वह यहां रहे कांग्रेस को अपना चरित्र देखना चाहिए।”
ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में जहरीली सिरप पीने से अब तक 14 बच्चों की मौत, कई बच्चे अस्पताल में भर्ती