
अमाल मलिक।
अमाल मलिक इन दिनों बिग बॉस हाउस में हैं और लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कभी शहबाज बदेशा के साथ अपनी दोस्ती तो कभी अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ अपनी कहासुनी को लेकर अमाल कहीं ना कहीं खुद को डिस्प्ले करने में सफल हो ही जाते हैं, यही वजह है कि वह लगातार सोशल मीडिया पर भी चर्चा में बने हुए हैं। अमाल मलिक एक शानदार म्यूजिक कंपोजर हैं और उन्होंने कई हिट गाने बनाए हैं। उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है। इस बीच सिंगर ने अपने उस गाने के बारे में भी बात की, जो उन्होंने तब लिखा जब वह ब्रेकअप के दर्द से गुजर रहे थे।
ब्रेकअप के बाद लिखा था ये गाना
बिग बॉस हाउस में ही अमाल मलिक ने खुलासा किया कि उन्होंने वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का गाना ‘रोके ना रुके नैना’ तब बनाया, जब वह ब्रेकअप के दर्द से गुजर रहे थे और कहीं ट्रिप पर जा रहे थे। अमाल ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में चर्चा करते हुए इस किस्से का खुलासा किया और बताया कि रोके ना रुके नैना सॉन्ग उनके ब्रेकअप से जुड़ा था।
अमाल ने कैसे बनाया बद्रीनाथ की दुल्हनिया का गाना?
अमाल मलिक ने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘मैं उन दिनों ब्रेकअप के फेज से गुजर रहा था। किसी ट्रिप पर जाने की तैयारी कर रहा था, तभी मेरे पास शशांक खैतान का कॉल आया और मुझे ‘रोके ना रुके नैना’ सॉन्ग दिया। मैंने शुरुआत में उन्हें इनकार कर दिया और कहा कि ये गाना मैं नहीं बना पाऊंगा। क्योंकि, तब मैं कहीं जा रहा था और बस निकलने ही वाला था। लेकिन, शशांक ने मुझसे कहा कि मैं इस ट्रिप के दौरान भी इस गाने पर काम कर सकता हूं।’
गर्लफ्रेंड से जब अलग हुए अमाल
अमाल आगे कहते हैं- ‘ये पहली बार था जब हम एक-दूसरे से अलग हो रहे थे। इसके बाद कभी नहीं मिलने वाले थे। तभी मैंने वो लाइन लिखी कि हाथों की लकीरें दो मिलती जहां हैं, जिसको पता है बता दे जगह वो कहां है…. ये लाइन सीधे मेरे दिल से निकली थी।’
दूसरे धर्म से थी अमाल की गर्लफ्रेंड
अमाल मलिक अक्सर ही बिग बॉस में अपने टूटे दिल का हाल बताते रहते हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही बताया था कि धर्म के चलते उनका एक रिलेशनशिप टूट चुका था। उनकी गर्लफ्रेंड दूसरे धर्म से थी और उनकी गर्लफ्रेंड का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। गर्लफ्रेंड के परिवारवाले नहीं चाहते थे कि वो अमाल के साथ रहें। उन्होंने ये भी बताया कि उसकी शादी कहीं और हो रही थी, जिसके चलते उनका दिल बुरी तरह से टूट गया था। हालांकि, उनकी गर्लफ्रेंड ये शादी नहीं करना चाहती थी।
ये भी पढ़ेंः विजय देवरकोंडा का हुआ कार एक्सीडेंट, हैदराबाद जाते वक्त हुआ हादसा, जानें कैसे हैं एक्टर