पवन सिंह-ज्योति सिंह के विवाद के बीच खेसारी लाल ने शादी पर दिया बड़ा बयान, बोले- ‘आज पत्नी को छोड़ दूं तो…’


khesari yadav- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@KHESARI_YADAV
पत्नी चंदा के साथ खेसारी लाल यादव

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह पिछले दिनों अशनीर ग्रोवर के शो ‘राइज एंड फॉल’ को लेकर चर्चा में थे और अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से अपने रिश्ते को लेकर भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में ज्योति सिंह पवन सिंह के घर पहुंचीं, जहां सिंगर ने उनके पीछे-पीछे पुलिस भेज दी। पवन सिंह और ज्योति सिंह के विवाद के बीच अब भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का भी अपनी पत्नी चंदा देवी को लेकर दिया बयान चर्चा में है।

चर्चा में खेसारी लाल का बयान

खेसारी लाल अक्सर ही सोशल मीडिया पर खास मौकों पर पत्नी चंदा के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। खेसारी लाल ने 2006 में चंदा से शादी की थी और दोनों के दो बच्चे भी हैं। इस बीच खेसारी लाल का अपनी पत्नी और शादी को लेकर दिया बयान सुर्खियों में है, जिसमें उनका कहना है कि वह अगर आज अपनी पत्नी को छोड़ दूं तो उन्हें 25 लड़कियां मिल जाएंगी, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं कि वो उनसे 6 महीने बाद नहीं लड़ेंगीं।

पत्नी चंदा को लेकर क्या बोले खेसारी लाल?

अपनी जोशीली आवाज और शानदार एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करते हैं। जिसके चलते उनकी छोटी-छोटी बातों पर फैंस की नजर रहती है। ऐसे ही एक इवेंट में जब उन्होंने अपनी पत्नी चंदा के बारे में बात की, तो इसके भी वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए। वीडियो में खेसारी लाल कहते हैं- ‘अगर मैं अपनी बीवी को छोड़ दूं तो मुझे 25 ऑप्शन मिल जाएंगे। लेकिन, क्या गारंटी है कि 6 महीने बाद वो मुझसे लड़ाई नहीं करेगी। ऐसे में मुझे चंदा ही याद आएगी। हो सकता है उसे भी बेहतर पति मिल जाए, लेकिन क्या गारंटी है कि आगे चलकर वो उसके साथ गलत नहीं करेगा।’

शादी की अहमियत पर दिया जोर

खेसारी लाल ने ये बात एक इवेंट के दौरान कही, जहां उन्होंने शादी और पति-पत्नी के रिश्ते की अहमियत पर बात की और कहा कि हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन प्यार और समझदारी ही वो चाबी हैं, जिससे रिश्ता मजबूत बना रहता है। सुपरस्टार का ये वीडियो उनके एक फैन पेज द्वारा शेयर किया गया है, जिसे लेकर उनके फैंस उनकी खूब सराहना कर रहे हैं। बता दें, खेसारी लाल 2006 में चंदा देवी के साथ शादी के बंधन में बंधे थे और इस शादी से उनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है।

आकांक्षा पुरी संग जुड़ चुका है नाम

बता दें, कई बार खेसारी लाल का नाम उनकी को-स्टार्स के साथ जुड़ चुका है। पिछले दिनों टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी के साथ भी उनका नाम जुड़ रहा था, लेकिन उन्होंने हमेशा इसका खंडन किया है। खेसारी लाल का कहना है कि ‘फिल्मों में ड्रामा ठीक है, लेकिन असल जिंदगी में वफादारी ही सबसे ऊपर है।’

ये भी पढ़ेंः

कौन है ‘बिग बॉस 19’ की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट, जिसने तान्या मित्तल की निकाली हवा

TV का एक्टर हर दिन कमाता था 25000, अब बॉलीवुड में मारी धांसू एंट्री, लोग बोले- इसमें है सुपरस्टार वाला दम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *