
सिदरा अमीन
महिला वर्ल्ड कप 2025 के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तानी टीम को भारतीय टीम के खिलाफ 88 रनों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तानी टीम गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में बुरी तरह से फ्लॉप रही और अच्छा नहीं कर पाई। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 247 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तानी टीम सिर्फ 159 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए सिदरा अमीन ने तो अर्धशतक लगाया और 81 रनों की पारी भी खेली, लेकिन वह टीम को जिता नहीं पाईं।
सिदरा अमीन ने लगाया अर्धशतक
सिदरा अमीन ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम के खिलाफ 106 गेंदों में कुल 81 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल रहा। इसी के साथ सिदरा ने इतिहास रच दिया। वह भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में छक्का जड़ने वाले पहली पाकिस्तानी महिला प्लेयर बनी हैं। उनसे पहले कोई भी पाकिस्तानी महिला प्लेयर भारत के खिलाफ छक्का नहीं जड़ पाई थी।
भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वनडे क्रिकेट में अभी तक कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें हर बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है और पाकिस्तानी टीम को हमेशा हार मिली है। इन 12 मैचों में पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ सिर्फ एक छक्का लगा है और वह सिदरा अमीन ने लगाया है।
सिदरा अमीन के अर्धशतक भी टीम को मिली हार
भारत के खिलाफ मैच में अर्धशतक लगाने के बाद भी सिदरा अमीन की टीम को फायदा नहीं मिला, क्योंकि दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और इसी वजह से उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी। सिदरा के अलावा नतालिया परवेज ने 33 रनों की पारी खेली। लेकिन पूरी टीम 43 ओवर्स में 159 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए क्रांती गौड ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अच्छे खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला।
प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तानी टीम को महिला वर्ल्ड कप 2025 में लगातार अपने दूसरे मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम को पहले मैच में बांग्लादेश की टीम ने 7 विकेट से धूल चटाई थी। वहीं दूसरे मैच में भारत से 88 रनों से शिकस्त मिली है। जीरो अंकों के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर मौजूद है और उसका नेट रन रेट माइनस 1.77 है।
यह भी पढ़ें:
बांग्लादेश ने पहली बार इस टीम का किया 3-0 से क्लीन स्वीप, ये खिलाड़ी बना प्लेयर ऑफ द सीरीज
पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट लेते ही टॉप पर पहुंची भारतीय खिलाड़ी, तोड़ डाला बड़ा कीर्तिमान