
सिदरा नवाज कैच छोड़ते हुए
Pakistan Cricket Team: महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को धमाकेदार अंदाज में 88 रनों से हरा दिया और पाकिस्तान के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा। पाकिस्तान के लिए डायना बेग और सिदरा अमीन ने तो अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें बाकी की प्लेयर्स का साथ नहीं मिला। इसके अलावा पाकिस्तानी टीम की फील्डिंग भी बहुत ही ज्यादा खराब रही।
ऋचा घोष का आसान-सा कैच छोड़ा
पाकिस्तान के लिए पारी का 50वां और आखिरी ओवर डायना बेग ने किया। इस ओवर की तीसरी गेंद पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने पुल शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाई। इसके बाद गेंद ऊंची उठ गई, जिससे पाकिस्तानी प्लेयर्स के पास कैच लेने का मौका बन गया। तभी पाकिस्तानी विकेटकीपर सिदरा नवाज ने दौड़ लगा दी। इसी बीच फील्डर नतालिया परवेज भी इस गेंद को पकड़ने के लिए दौड़ पड़ीं। इससे दोनों पाकिस्तानी फील्डर्स टकरा गए और गेंद पाकिस्तानी विकेटकीपर के हाथ से टच भी हुई, लेकिन वह इसे पकड़ नहीं पाई। अगर पाकिस्तानी प्लेयर्स ने खराब फील्डिंग नहीं की होती, तो वह आसानी से यह कैच पकड़ सकती थीं। लेकिन उनके हाथ आया मौका निकल गया।
ऋचा घोष ने खेली 35 रनों की पारी
भारतीय टीम के लिए ऋचा घोष ने निचले क्रम पर उतरकर ताबड़तोड़ बैटिंग की। उन्होंने 20 गेंदों में कुल 35 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। उनके अलावा हरलीन देओल ने 46 रनों की पारी खेली थी। जेमिमा रोड्रिगेज के बल्ले से 32 रन निकले। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम ने 247 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया।
डायना बेग ने चटकाए चार विकेट
पाकिस्तानी टीम के लिए डायना बेग ने सबसे ज्यादा चार विकेट जरूर हासिल किए हैं। लेकिन उन्होंने खूब रन भी लुटाए। उन्होंने 10 ओवर में कुल 69 रन दिए। उनके अलावा सादिया इकबाल और पाकिस्तानी फातिमा सना ने दो-दो विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तानी कप्तान ने भारत से मिली हार की बताई बड़ी वजह, रन लुटाने को लेकर निकाला गुस्सा!
भारतीय कप्तान ने मैच के बाद दिया बड़ा बयान, पाकिस्तान के खिलाफ जीत को लेकर कही ये बात