प्रियंका चोपड़ा ने भाभी नीलम को दिया स्पेशल टैग, खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें


प्रियंका चोपड़ा और...- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@PRIYANKACHOPRA
प्रियंका चोपड़ा और नीलम उपाध्याय

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी भाभी नीलम उपाध्याय के जन्मदिन पर कुछ खास तस्वीरें शेयर की है। साथ ही अपनी भाभी को बहुत ही प्यारा टैग भी दिया है। प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें नीलम और उनके परिवार की कई तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी। इसमें नीलम और सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी की कई तस्वीरें है, जिसमें से कुछ अनदेखी हैं। वीडियो की शुरुआत प्रियंका और उनके भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की रिसेप्शन पार्टी की एक तस्वीर से हुई, जिसके बाद एक और तस्वीर सामने आई जिसमें निक जोनास भी नजर आए। शादी की कुछ झलकियों के अलावा, प्रियंका ने नीलम और उनकी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास की भी एक अनदेखी कैंडिड तस्वीर भी पोस्ट की।

प्रियंका ने नीलम के लिए लिखा प्यारा नोट

एक तस्वीर में प्रियंका, नीलम और सिद्धार्थ छुट्टियों के दौरान साथ समय बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ तस्वीरों में प्रियंका नीलम को गले लगाती और उनके गाल पर किस देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में मुंबई में हुए बुल्गारी इवेंट से अपनी और नीलम की एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें वे व्हाइट ड्रेस में एक-दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आ रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, ‘हमारे परिवार की परी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आशा है कि आप हमेशा खुश रहेंगी।’ पोस्ट को दोबारा शेयर करते हुए नीलम ने लिखा, ‘सबसे अच्छी ननद।’ प्रियंका ने अपनी भाभी नीलम को ‘एंजेल ऑफ फैमिली’ का टैग भी दिया है।

Priyanka chopra bhabhi

Image Source : INSTAGRAM/@PRIYANKACHOPRA

प्रियंका चोपड़ा और नीलम उपाध्याय

Priyanka chopra bhabhi

Image Source : INSTAGRAM/@PRIYANKACHOPRA

प्रियंका चोपड़ा और नीलम उपाध्याय

सिद्धार्थ चोपड़ा ने पत्नी नीलम पर लुटाया प्यार

इससे पहले प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने भी अपनी बहू के लिए एक स्पेशल नोट शेयर किया था। उन्होंने लिखा, ‘आप हमारे परिवार के लिए एक बहुत ही खूबसूरत आशीर्वाद हैं… प्यार और खुशी से जिंदगी भरी रहे। हमारे परिवार के साथ आपका रिश्ता और प्यार देखकर हमारा दिल खुश हो जाता है। आपको खूब सारी खुशियां, सफलता और प्यार मिले।’ दूसरी ओर, सिद्धार्थ ने अपनी पत्नी नीलम के लिए एक पोस्ट में कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘जीवन में एक साथी का होना वाकई एक आशीर्वाद है। मेरा कम्फर्ट जोन, मेरा सुरक्षित ठिकाना और मेरा दिल, सब तुम हो। जन्मदिन मुबारक हो @neelamupadhyaya। हमेशा मेरे जीवन की चमकती रोशनी बनी रहो। जन्मदिन मुबारक हो, मेरी जान।’

Priyanka chopra bhabhi

Image Source : INSTAGRAM/@PRIYANKACHOPRA

प्रियंका चोपड़ा और नीलम उपाध्याय

सिद्धार्थ और नीलम की ग्रैंड वेडिंग

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ ने नीलम से इस साल की शुरुआत में पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की थी। प्रियंका अपनी बेटी और पूरे परिवार के साथ भारत आईं और बैंड, बाजा और बारात के साथ शादी में शामिल हुई थीं।

प्रियंका के नए प्रोजेक्ट्स

प्रियंका को आखिरी बार इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ एक्शन थ्रिलर ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में देखा गया था। अब प्रियंका अपकमिंग वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ के दूसरे सीजन में देखेंगे। इसके बाद वह ‘द ब्लफ’ में 19वीं सदी की एक कैरिबियन समुद्री डाकू की भूमिका निभाने वाली हैं। प्रियंका एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म, जिसका नाम ग्लोबट्रॉटर है, उसमें महेश बाबू भी हैं।

ये भी पढ़ें-

सारा अली ने पहली बार भाई इब्राहिम के साथ किया रैंप वॉक, बहन पर लुटाया प्यार, स्पेशल बॉन्ड से जीता दिल

निक्की तंबोली ने धनश्री का गेम प्लान किया एक्सपोज, ‘साइड हग’ विवाद पर बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल से पूछा सवाल

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *