बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद PK का बड़ा बयान, “इतना वोट काटेंगे कि दोनों गठबंधन साफ हो जाएंगे”


प्रशांत किशोर- India TV Hindi
Image Source : PTI
प्रशांत किशोर

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के तुरंत बाद जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने चुनाव आयोग के दो चरणों में चुनाव कराने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आज बिहार के लोगों की ‘राजनीतिक बंधुआ मजदूरी’ के खत्म होने की तारीखों का ऐलान हुआ है।

प्रशांत किशोर ने दावा किया कि जन सुराज NDA और महागठबंधन दोनों का वोट काटेगा और 28 प्रतिशत लोग जिन्होंने पिछले चुनाव में इन दोनों को वोट नहीं दिया, वे लोग इस बार जन सुराज को वोट देंगे।

जन सुराज किसका वोट काटेगा?

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने जन सुराज की जीत का गणित समझाया। PK ने कहा कि पिछली बार दोनों गठबंधनों (NDA और महागठबंधन) को मिलाकर कुल 72% वोट पड़े थे। जो 28% लोग बच गए, जिन्होंने किसी को वोट नहीं दिया था, वे इस बार जन सुराज को वोट करेंगे।

उन्होंने कहा कि विभिन्न सर्वे बता रहे हैं कि दोनों गठबंधनों को नुकसान होगा। पीके ने आगे कहा, “मान लें कि दोनों गठबंधनों को 10-10% वोट का नुकसान भी हुआ तो वो जन सुराज में जुटेगा और हमारा वोट 48% हो जाएगा।”

वोटकटवा पार्टी, इसे मेडल मानते हैं: PK 

प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें ‘वोटकटवा पार्टी’ बताया गया है, लेकिन इसे वह अपने लिए ‘मेडल’ मानते हैं। उन्होंने चुनौती दी, “हमलोग दोनों गठबंधनों का इतना वोट काटेंगे कि वो साफ हो जाएंगे।”

नीतीश कुमार पर हमला

प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि इस बार पटना मेट्रो का उद्घाटन उनका किया गया ‘अंतिम उद्घाटन’ था। उन्होंने दोहराया, “हमने पहले भी कहा है कि वो अगली बार मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग पर दही चूड़ा नहीं खाएंगे।”

ये भी पढ़ें-

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले फेज में 6 नवंबर को किन 121 सीटों पर होगी वोटिंग, यहां देखें पूरी List

VIDEO: चंद्रशेखर बावनकुले ने रजिस्ट्रार ऑफिस में पकड़ा ‘दलाली का खेल’, पुलिस जांच के दिए आदेश





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *