दिल्ली में सोमवार को सोने की कीमत 9,700 रुपये बढ़कर 1.30 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। साथ ही चांदी 1,57,400 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, अखिल भारतीय सर्राफा एसोसिएशन ने यह जानकारी दी है।
घरेलू वायदा कारोबार में सोना पहली बार ₹1.20 लाख के पार
पीटीआई की खबर के मुताबिक, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में अतिरिक्त कटौती की बढ़ती स्वीकार्यता के बीच मजबूत वैश्विक रुझानों के चलते सोमवार को घरेलू वायदा कारोबार में सोने की कीमतें पहली बार 1.20 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गईं। विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिकी सरकार के मौजूदा बंद और बढ़ते व्यापार एवं भू-राजनीतिक तनाव भी सुरक्षित निवेश वाली इस परिसंपत्ति की मांग को बढ़ा रहे हैं।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर, दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के वायदा भाव 1,962 रुपये या 1.66 प्रतिशत बढ़कर 1,20,075 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए। इसी तरह, फरवरी 2026 अनुबंध में भी तेजी सातवें सत्र तक जारी रही, जो 2,017 रुपये या 1.69 प्रतिशत बढ़कर 1,21,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। पिछले सप्ताह पीली धातु वायदा में 3,222 रुपये प्रति 10 ग्राम या 2.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
खबर अपडेट हो रही है….