CJI गवई के ऊपर हमले की कोशिश पर आया PM मोदी का बयान, बोले- ‘हमारे समाज में ऐसे कृत्यों के लिए…’


Justice gavai attacked pm modi- India TV Hindi
Image Source : PTI/X (@NARENDRAMODI)
CJI पर हमले के मुद्दे पर बोले पीएम मोदी।

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को ऐसी घटना देखने को मिली जिससे पूरा देश हैरान हो गया है। जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की गई। आरोपी राकेश किशोर जो कि पेशे से वकील है उसे हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, जूता फेंकने की कोशिश से पहले वकील ने चिल्लाते हुए कहा, ‘सनातन का अपमान नहीं चलेगा।’ अब इस पूरी घटना पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान भी सामने आया है।

क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने ट्वीट कर के कहा- “भारत के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति बीआर गवई जी से बात की। आज सुबह सुप्रीम कोर्ट परिसर में उन पर हुए हमले से हर भारतीय में गुस्सा है। हमारे समाज में ऐसे निंदनीय कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है।’ यह पूरी तरह निंदनीय है। मैंने ऐसी स्थिति का सामना करने में न्यायमूर्ति गवई द्वारा प्रदर्शित शांति की सराहना की। यह न्याय के मूल्यों और हमारे संविधान की भावना को मजबूत करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को उजागर करता है।”

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *