IND vs PAK मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी को ये हरकत करना पड़ा भारी, ICC ने लिया कड़ा एक्शन


IND vs PAK- India TV Hindi
Image Source : PTI
सिदरा अमीन

पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर सिदरा अमीन को भारत के खिलाफ महिला ODI वर्ल्ड कप 2025 मुकाबले के दौरान ICC कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर फटकार लगाई गई है। इसके साथ ही उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है। यह मामला ICC के लेवल 1 नियम के तहत आता है। यह घटना 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान घटी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 159 रन पर सिमट गई और उसे 88 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में सिदरा अमीन ने शानदार 81 रनों की पारी खेली और अपनी टीम के लिए अकेले संघर्ष किया।

पिच पर बल्ला मारना पड़ गया भारी

ICC की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सिदरा ने ICC कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन किया है, जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, ग्राउंड उपकरण या फिटिंग्स के दुरुपयोग से संबंधित है। घटना 40वें ओवर में हुई, जब स्नेह राणा ने सिदरा अमीन को आउट किया। इसके बाद गुस्से में उन्होंने अपना बल्ला जोर से पिच पर दे मारा। ICC ने बताया कि यह उनका पिछले 24 महीनों में पहला अपराध है, इसलिए उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है।

सिदरा ने मानी अपनी गलती

ICC के मुताबिक, सिदरा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और एमिरेट्स ICC इंटरनेशनल पैनल की मैच रेफरी शांद्रे फ्रिट्ज द्वारा प्रस्तावित सजा को मान लिया, जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। यह आरोप ऑन-फील्ड अंपायर लॉरेन एजनबैग और निमाली परेरा, थर्ड अंपायर केरिन क्लास्टे, और फोर्थ अंपायर किम कॉटन ने लगाया था। ICC के अनुसार, लेवल 1 के उल्लंघन पर न्यूनतम सजा आधिकारिक फटकार होती है, जबकि अधिकतम सजा के रूप में खिलाड़ी की 50% मैच फीस कटौती और एक या दो डिमेरिट पॉइंट दिए जा सकते हैं।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस अहम मैच में दोनों टीमों के कप्तानों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया। इससे पहले एशिया कप के दौरान भी सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने नो हैंडशेक पॉलिसी का पालन किया था।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *