
मोटोरोला एज 60 फ्यूजन
Flipkart Big Billion Days खत्म होने के बाद ई-कॉमर्स कंपनी ने एक और नई सेल की घोषणा की है। फ्लिपकार्ट के इस दिवाली धमाका सेल में Motorola के हाल में लॉन्च हुए फोन की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है। मोटोरोला का यह कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले वाला फोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ता मिलेगा। इसके अलावा फोन की खरीद पर अन्य धमाकेदार ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
Motorola Edge 60 Fusion पर ऑफर
मोटोरोला के इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB रैम + 256GB और 12GB रैम + 256GB में खरीदा जा सकता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। फोन की कीमत में 4,000 रुपये का प्राइस कट किया गया है। फ्लिपकार्ट पर इसे 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। वहीं, पुराने फोन एक्सचेंज कराने पर आप 22,350 रुपये तक बचा सकते हैं। अगर, आप अपना कोई पुराना एंड्रॉइड फोन एक्सचेंज कराते हैं तो आपको यह और भी सस्ते में मिलेगा।
Motorola Edge 60 Fusion के फीचर्स
मोटोरोला के इस फोन में 6.67 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजलूशन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 3D कर्व्ड डिजाइन मिलेगा। फोन के बैक में प्रीमियम वीगन लेदर फिनिशिंग दी गई है। यही नहीं, फोन का डिस्प्ले स्मार्ट वाटर टच 3.0 और एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग को सपोर्ट करता है। इसके प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i मिलेगा।
यह फोन Mediatek Dimensity 7400 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इस फोन में कंपनी ने 5,500mAh की दमदार बैटरी दी है, जिसके साथ 68W टर्बो फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। यह Android 15 पर बेस्ड Hello UI पर काम करता है। इसमें Google Gemini पर बेस्ड AI फीचर्स दिए गए हैं।
Motorola Edge 60 Fusion | फीचर्स |
डिस्प्ले | 6.67 इंच, 3D कर्व्ड pOLED, 120Hz |
प्रोसेसर | Mediatek Dimensity 7400 |
स्टोरेज | 12GB रैम, 256GB |
बैटरी | 5500mAh, 68W |
कैमरा | 50MP + 13MP, 32MP |
OS | Android 15 |
इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन और 13MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन में डॉल्वी एटमस, IP68, IP69 रेटिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें –
Flipkart की दिवाली सेल में सस्ते मिल रहे Samsung, Motorola, Vivo के फोन