
महाराष्ट्र के मंत्री ने चंद्रशेखर बावनकुले ने मारी रेड
महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को नागपुर में एक चौंकाने वाली कार्रवाई करते हुए दुय्यम निबंधक कार्यालय (सब-रजिस्ट्रार ऑफिस) में अचानक छापा मारा और वहां चल रहे भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया। छापेमारी के दौरान अनियमितताएं पाए जाने के बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।
मंत्री बावनकुले को लंबे समय से इस कार्यालय के संबंध में शिकायतें मिल रही थीं कि जहां खेतों और घरों की रजिस्ट्री होती है, वहां दलालों के माध्यम से बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है और नागरिकों से रजिस्ट्री के नाम पर अतिरिक्त पैसे यानी दलाली लिए जा रहे हैं।
छापेमारी में ड्रार में मिले पैसे
नागपुर के सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में अपनी औचक छापेमारी के दौरान राजस्व मंत्री को कई अनियमितताएं देखने को मिलीं। जब उन्होंने कार्यालय के एक ड्रार को खोला, तो उसमें नकद पैसे रखे हुए पाए गए। अनियमितता और नकद मिलने के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इस मामले की गहराई से जांच करने का निर्देश दिया।
“अनियमितता बर्दाश्त नहीं”
भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने खुद यह बात स्वीकार की कि कुछ विभागों में इस तरह की अनियमितताएं चल रही हैं। उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने राजस्व मंत्री का पदभार संभाला है, वह समय-समय पर सरकारी कार्यालयों का अचानक दौरा और निरीक्षण कर रहे हैं।
बावनकुले ने साफ हिदायत दी है कि छोटी से छोटी अनियमितता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें आगे भी इस तरह की शिकायतें मिलती रहेंगी, तो वह खुद ऐसे कार्यालयों पर औचक छापेमारी की कार्रवाई करेंगे।
पहले भी की है ऐसी कार्रवाई
यह पहली बार नहीं है जब मंत्री बावनकुले ने इस तरह का कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले भी उन्होंने नागपुर के सावनेर में इसी तरह की छापेमारी की थी और उस दौरान भी अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की गई थी।
ये भी पढ़ें-
CM रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान- दिवाली पर ग्रीन पटाखों की अनुमति के लिए SC का रुख करेगी दिल्ली सरकार