
फराह खान
बॉलीवुड फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। इस बार वह अपने किसी वीडियो नहीं बल्कि एक कमेंट की वजह से चर्चा में हैं। फराह ने हाल ही में 2010 में आई अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘तीस मार खां’ के बॉक्स ऑफिस के बारे में बात की। साथ ही यह भी दावा किया कि ये फिल्म फ्लॉप नहीं थी। उन्होंने फिल्म का बचाव करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर को करारा जवाब दिया।
तीस मार खान है फ्लॉप फिल्म?
एक यूजर ने ग्लैमशैम का एक क्लिप शेयर किया था, जिसमें ‘तीस मार खान’ का एक सीन दिख रहा है। इसके कैप्शन में लिखा था, ‘एक फ्लॉप फिल्म जो मुझे दिल से पसंद है।’ इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए फराह ने तुरंत उसे जवाब दिया और कहा कि फिल्म कभी फ्लॉप नहीं थी। उन्होंने लिखा, ‘आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसने 60 करोड़ कमाए थे। फ्लॉप नहीं… बस बर्बाद होने से कुछ दूर थी।’ फराह का ये रिएक्शन रेडिट पर सामने आया है, जहां प्रशंसकों ने उनका सपोर्ट किया। एक यूजर ने लिखा, ‘हिट हो या फ्लॉप, शीला की जवानी सबसे बेहतरीन है!’ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘जब यह रिलीज हुई थी तब मुझे बहुत मजा आया था और तब से मैंने इसे कई बार देखा है।’ एक तीसरे प्रशंसक ने कहा, ‘ये फिल्म आज की कॉमेडी फिल्मों से सौ गुना बेहतर है। उस समय लोगों को किसी दिमागी तौर पर खराब स्पूफ फिल्म की उम्मीद नहीं थी। अब मीम्स की मदद से इसे उसका हक मिल रहा है।’
फराह खान का वायरल कमेंट
चर्चा में आई तीस मार खान की ये फिल्म
फराह खान द्वारा निर्देशित और शिरीष कुंदर व ट्विंकल खन्ना द्वारा निर्मित ‘तीस मार खान’ में अक्षय कुमार एक तेज तर्रार ठग तबरेज मिर्जा खान थे, जिसे तीस मार खान के ना से भी नाम से जाना जाता है। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अक्षय खन्ना भी हैं। हालांकि ‘तीस मार खान’ को आलोचकों से मिली-जुली से लेकर नकारात्मक समीक्षाएं मिलीं, फिर भी इसने 35 करोड़ के बजट में दुनिया भर में लगभग 100 करोड़ की कमाई की।
फराह खान बनीं व्लॉगर
फराह, जिन्होंने ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन भी किया है। उन्होंने हाल ही में आर्यन खान की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के लिए ‘गफूर’ गाने को कोरियोग्राफ किया है। अपनी फिल्मों के अलावा, वह अपने कुक दिलीप के साथ अपने मजेदार कुकिंग व्लॉग्स के लिए भी मशहूर हैं।
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 19: सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ पर खोली कंटेस्टेंट्स की पोल, इन बड़े मुद्दों पर की बात