
भारी बारिश की वजह से सड़कों पर लगा जाम
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में आज जोरदार बारिश हुई, जिसकी वजह से जगह-जगह सड़कों पर जाम लग गया। जाम लगने की वजह से वाहन चीटीं की तरह रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। इनके वीडियोज भी सामने आए हैं, जिसमें बारिश से बेहाल यातायात व्यवस्था का नजारा देखा जा सकता है।
साउथ एक्सटेंशन रोड पर भारी जाम
दिल्ली में भारी बारिश के कारण साउथ एक्सटेंशन रोड पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें गाड़ियों को रेंगते हुए देखा जा सकता है।
अक्षरधाम में ट्रैफिक की गति मंद हुई
दिल्ली के अक्षरधाम में बारिश की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था बहुत मंद हो गई और गाड़ियां बहुत धीमे-धीमे आगे बढ़ती हुई दिखाई दीं।
नोएडा में भी तमाम हिस्सो में बारिश हुई, यातायात प्रभावित
नोएडा में भी जगह-जगह खूब बारिश हुई, जिसकी वजह से यहां भी ट्रैफिक व्यवस्था बहुत धीमी हो गई।
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश
दिल्-एनसीआर में मंगलवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट लिया और भारी बारिश हुई। दिल्ली के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली। इस दौरा दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम है।
दिल्ली में बुधवार को कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में बुधवार को आंशिक रूप से धूप रहेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहेगा और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहेगा।
गौरतलब है कि दिल्ली में बारिश की वजह से सबसे ज्यादा मुश्किल यातायात की हो जाती है। यहां रोडों पर पानी भर जाता है, जिसकी वजह से जाम लगता है और लोगों को अपनी मंजिल पर पहुंचने में परेशानी होती है। एक मुख्य समस्या जलभराव की वजह से उतरे करंट की भी है, जिससे बीते समय में कई लोगों ने जान भी गंवाई है।
अगर आप बरसात के दौरान घर से बाहर निकल रहे हैं तो पूरी तैयारी के साथ निकले। बरसात से बचाव के साथ-साथ थोड़ी अलर्टनेस भी जरूरी है। आप यह जरूर देख लें कि जहां पानी भरा है, वहां बिजली का तार तो टूटा हुआ नहीं पड़ा है। इस तरह की अलर्टनेस कई लोगों की जान बचा सकती है।